Rishabh Pant Played Explosive Innings Against Gujarat Titans
Rishabh Pant played explosive innings against Gujarat Titans

Rishabh Pant: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच आईपीएल 2024 का मैच नंबर 40 खेला जा रहा है। इस मुकाबले गुजरात ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। दिल्ली के इस मौका का फायदा उठाते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 224/4 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को इस मुकाम तक पहुंचाने में कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने चौकों – छक्कों की झड़ी लगाते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

Rishabh Pant ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

Rishabh Pant
Rishabh Pant

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 35 रन के स्कोर पर जेक फ्रेजर मैकगर्क (23) के रूप में उन्हें पहला झटका लगा। इसी ओवर में पृथ्वी शॉ (11) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैदान पर उतरे शाई होप (5)ने भी निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया।

मगर इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 113 रन की शानदार साझेदारी की। अक्षर के आउट होने के बाद बाद पंत को ट्रिस्टन स्टब्स का साथ मिला और दोनों ने मिलकर पारी के आखिरी 3 ओवरों में 67 रन की अटूट साझेदारी की।

यह भी पढ़ें: ‘ये सबसे घटिया चीज…. विराट कोहली के विकेट पर नहीं थम रहा विवाद, अंपायर और हर्षित राणा पर फूटा मोहम्मद कैफ का गुस्सा

Rishabh Pant के बल्ले से निकली तूफानी पारी

Rishabh Pant
Rishabh Pant

गिरते विकेटों के बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक छोर को संभाल कर रखा। उन्होंने 34 गेंदों में अपना सुस्त तरीके से अपना अर्धशतक पूरा किया। मगर इसके बाद अगली 9 गेंदों पर उन्होंने 38 रन जोड़ दिए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुल 43 गेंदों पर 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 88* रन की नाबाद पारी खेली।

पारी के आखिरी ओवर में ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा के खिलाफ 4 छक्के एवं 1 चौका जड़ते हुए 31 रन लुटे और टीम का स्कोर 200 के पार पंहुचा दिया।

ऐसा है मुकाबला का हाल

Anrich Nortje
Anrich Nortje

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल ने 43 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की सहायता से 66 रन, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने केवल 7 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 26* रन की महत्पूर्ण पारी खेली। वहीं, गुजरात के लिए संदीप वॉरियर ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। इसके अलावा नूर अहमद को भी एक सफलता मिली।

दिल्ली से मिले 225 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 13 ओवर के बाद 127/4 उन का स्कोर बना लिया है। उन्हें जीत के लिए 42 गेंदों पर 98 रनों की दरकार है।

यह भी पढ़ें: रोहित नहीं खुद हार्दिक पांड्या है मुंबई की हालत के जिम्मेदार, इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से कर रहे हैं बंटाधार 

"