Rishabh Pant Returned To The Field, Batted Fiercely In The Practice Match, Viral Video

Rishabh Pant: टीम इंडिया के युवा होनहार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। गौरतलब है कि पिछले साल 2022 में एक वह एक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। तब से लेकर अब तक वह रिकवरी कर रहे हैं। बता दें कि इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बैंगलोर में उनकी ट्रेनिंग चल रही है। इसी बीच उनकी प्रैक्टिस से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग इस विकेटकीपर बल्लेबाजी की क्रिकेट के मैदान पर वापसी की संभावनाएं जताने लगे हैं।

Rishabh Pant ने शुरु किया अपना अभ्यास

Rishabh Pant
Rishabh Pant

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीम इंडिया (Team India) बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नजर आ रहे हैं। यह 26 खिलाड़ी अभ्यास करते हुए मैदान पर देखे गए। दरअसल आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का इस समय कोलकाता में अभ्यास शीविर लगा हुआ है। इस दौरान वहां पर उनके तमाम सपोर्टिंग स्टाफ मौजूद है। तमाम खिलाड़ी अगले साल होने वाले आईपीएल 2024 की तैयारियों में अभी से जुट गए हैं। एक्सीडेंट के बाद पहली बार पंत (Rishabh Pant) के घुटनों पर पट्टी बंधी हुई नजर नहीं आई।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास लेने से पहले अजीत अगरकर ने ढूंढा रिप्लेसमेंट, 2027 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बनाएगा चैंपियन

इस सीरीज के साथ कर सकते हैं वापसी

Rishabh Pant
Rishabh Pant

30 दिसंबर, 2022 का दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जिंदगी में काल बन कर आया। दिल्ली से देहरादून जाने के दौरान रुड़की में उनकी कार का डिवाइडर से टकराकर एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में वह बाल-बाल बचे थे। इसके बाद से लेकर अब तक उनका इलाज चल रहा है और वह धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। बीते दिन वह मैदान पर चौके-छक्के लगाते भी नजर आए थे। उसे देखकर क्रिकेट विशेषज्ञों ने यह अनुमान लगाया कि वह अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। ऐसा होता है, तो यह भारतीय टीम के लिए बेहद अच्छी खबर होगी।

मोहम्मद सिराज की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य