भारतीय टीम (Team India) के बिजी शेड्यूल के बीच वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज की संभावना बनती दिखाई दे रही है। इस सीरीज को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच में बातचीत चल रही है। यदि यह सीरीज निश्चित होती है, तो इस सीरीज में भी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ही टीम इंडिया की कमान दी जा सकती है। अपनी कप्तानी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आयरलैंड के खिलाफ भारत को पहले T20 मैच में शानदार जीत दिलाई है और अपने अंदाज से भी सबका ध्यान आकर्षित किया है।
ऋषभ पंत की होगी वापसी

आपको बताते चलें कि वर्ष 2022 के दिसंबर महीने में एक कार दुर्घटना में चोटिल हुए ऋषभ पंत अब पूरी तरीके से फिट हो चुके हैं। जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेलने के लिए भी वह अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नेतृत्व वाली T20 टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का प्रदर्शन भी करते दिखाई देंगे। ऋषभ पंत का ठीक हो जाना भारत के दृष्टिकोण से बहुत ज्यादा सही है।
ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा इस टीम में कई अन्य बड़े नाम भी शामिल रहने वाले हैं। इसमें विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी शामिल रह सकते हैं। उनके साथ-साथ पहले आईपीएल और बाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहराम मचाने वाले तिलक वर्मा भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकते हैं। बल्लेबाजों की सूची में यशस्वी जायसवाल का नाम भी तय माना जा रहा है।
इन गेंदबाजों को मिली जगह

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) में बतौर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को भी मौका मिलने वाला है। दोनों की प्रतिभा किसी से छिपी हुई नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड बहुत बढ़िया हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी जाने वाली संभावित भारतीय टीम:-
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, निशांत संधू और रिंकू सिंह।
इसे भी पढ़ें:- अगरकर ने कोहली से निकाली दुश्मनी, खास दोस्त को टीम इंडिया से किया बाहर, अब जल्द लेना पड़ेगा संन्यास