Team India: आने वाले समय में भारतीय टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। दरअसल 11 जनवरी से वह अफगानिस्तान के साथ अपने घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से इस श्रृंखला का महत्व काफी अधिक है। वहीं इसके ठीक बाद टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी। यही वह सीरीज होगी जिसमें भारत के स्क्वॉड में कई सारे अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कुछ खिलाड़ियों की वापसी तो वहीं कई सारे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। आइए विस्तार से तमाम पहलुओं पर चर्चा करें।
ऋषभ पंत की हो सकती है Team India में वापसी
टीम इंडिया (Team India) के भविष्य के स्टार क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं। दरअसल 30 दिसंबर, 2022 को वह दिल्ली-रुड़की हाईवे पर एक भयानक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। तब से लेकर अब तक वह अपना इलाज करवा रहे हैं। फिलहाल वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बीते दिन उन्होंने अपनी एक वीडियो साझा की थी जिसमें वह कसरत कर रहे थे। वह देखने के बाद तमाम फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ इसकी उम्मीद जता रहे हैं कि पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस गेंदबाज को अजित अगरकर अब कभी नहीं देंगे मौका, टी20 से हमेशा कर दिया बाहर
शुभमन गिल के हाथों में हो सकती है Team India की कमान
पंजाब में जन्मे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बेहद कम समय में पूरे विश्व को अपनी प्रतिभा का मुरीद बना लिया। दाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने आते ही एक के बाद एक कई अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किए। उन्हें टीम इंडिया (Team India) के अगले कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है। गौरतलब है कि आगामी आईपीएल 2024 के लिए उनकी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने उनके हाथों में टीम की कमान सौंपी है। ऐसे में बहुत जल्द उन्हें भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए देखा जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम मैनेजमेंट गिल को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन्हें मिलेगा टीम में मौका
भारत और इंग्लैंड 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। पहला मैच 25 जनवरी से 29 जनवरी तक चलेगा। दूसरे टेस्ट 2 से 6 फरवरी तक, तीसरा टेस्ट 15 से 19 फरवरी तक, चौथा टेस्ट 23 से 27 फरवरी तक चलेगा। वहीं सीरीज का आखिरी व अंतिम मुकाबला 7 से 11 मार्च तक चलेगा। टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड पर नजर डालें तो इसमें यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, अभिमन्यू ईश्वरण जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इसके अलावा तेज गेंदबाजों जैसे उमेश यादव व मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। आइए एक नजर डालें और देखें इस श्रृंखला में भारतीय टीम का संभावित स्क्वॉड क्या हो सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यू ईश्वरण, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, उमेश यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज।
शराब पीने की वजह से बर्बाद हुआ इस भारतीय तेज गेंदबाज का करियर, वसीम अकरम से भी ज्यादा करता था स्विंग