Rishabh-Pant-Returns-To-Team-India-Video-Went-Viral

Rishabh Pant: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मैदान पर वापसी हो चुकी है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई, जिनमें ऋषभ टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। मगर इन मुलाकातों के इतर ऋषभ ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ नेट्स पर जमकर पसीना भी बहाया।

ऋषभ का दिसंबर 2023 में रोड एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं। मगर अब इस धाकड़ खिलाड़ी ने वापसी के लिए हुंकार भर ली है और भारतीय खिलाड़ियों के साथ नेट्स पर अभ्यास करना शुरू कर दिया है।

नेट्स पर करीब 20 मिनट तक की बल्लेबाजी

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मंगलवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया के साथ नेट्स पर करीब 20 मिनट तक बल्लेबाजी की और इम्प्रूव होती फिटनेस की और संकेत दिया है। भारतीय टीम के अभ्यास के लिए पहुंचने से पहले ऋषभ ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भी थ्रोडाउन एक्सपर्ट्स की निगरानी में कुछ देर तक बल्लेबाजी की।

आपको बता दें कि टीम इंडिया इस समय बेंगलुरु में हैं, जहां वे आज यानी बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेलेंगे। ऐसे में मंगलवार को सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, जिसमें पंत भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: रहाणे-पुजारा-पंत की हुई वापसी, तो ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान

विराट – रोहित सभी खिलाड़ियों से की Rishabh Pant ने मुलाकात

Rishabh Pant
Rishabh Pant

सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और टीम इंडिया के मीटअप के कई वीडियो और फोटोज सामने आ रहे हैं। ऋषभ, विराट कोहली, रिंकू सिंह और रोहित शर्मा से बातचीत करते हुए नजर आए। इस दौरान जहां अन्य खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस जर्सी पहनी हुई थी, तो वहीं पंत काली टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए नजर आए। इसके अलावा रिंकू को पंत को बल्ला देते हुए भी देखा गया, जिससे उन्होंने 20 मिनट तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

आपको बता दें कि ऋषभ ने 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में हिस्सा लिया था। संभावना जताई जा रही है कि वे आईपीएल 2024 में एक्शन में मोड में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘कोई फर्क नहीं पड़ता..’ मोहम्मद शमी ने हार्दिक पांड्या का उड़ाया मजाक, गुजरात को छोड़ने पर कह दी ऐसी चुभने वाली बात

"