Rishabh pant:भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ समय में अगर किसी खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है तो वह खिलाड़ी रहे हैं ऋषभ पंत। हाल ही में जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिलाड़ियों की घोषणा हुई है उसमें भी ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं है। दरअसल पिछले साल कार हादसे के बाद से ही ऋषभ पंत अस्पताल में भर्ती है। हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि ऋषभ पंत 6 महीने में वापसी जरूर करेंगे लेकिन अब ऋषभ पंत के लिए बेहद खराब खबर आई है। ऋषभ पंत को लेकर हाल ही में अब एक ऐसी खबर आ गई है जिसे सुनकर उनके चाहने वाले भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं और उनके जल्दी से ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
विश्व कप में शामिल नहीं होंगे ऋषभ पंत

भारतीय बोर्ड ने बीते दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी। इस सूची में भी ऋषभ पंत (Rishabh pant) का नाम कहीं भी शामिल नहीं है जो इन दिनों अस्पताल में भर्ती है। हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि इस साल होने वाले एकदिवसीय विश्वकप में ऋषभ पंत भारतीय टीम में जरूर शामिल होंगे लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि ऋषभ एकदिवसीय विश्व कप में भी भारत की तरफ से खेलते नजर नहीं आएंगे। आइए आपको बताते हैं ऋषभ पंत आखिर क्रिकेट के मैदान में आखिर कब वापसी कर सकते हैं जिसकी वजह से एक और बड़े टूर्नामेंट से वह बाहर रहने वाले हैं।
ऋषभ पंत साल 2024 में आ सकते हैं मैदान पर फिर से नजर

ऋषभ पंत कार हादसे के बाद से ही अस्पताल में भर्ती है और हर कोई जल्दी से उनके मैदान पर आने की प्रतीक्षा कर रहा है। हाल ही में अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हुआ यह खिलाड़ी एकदिवसीय विश्वकप में भी टीम की तरफ से खेलता नजर नहीं आएगा। सिर्फ यही नहीं सितंबर महीने में होने वाले एशिया कप से भी ऋषभ पंत (Rishabh pant) की छुट्टी हो गई है जिससे उनके चाहने वाले इस बात को लेकर बेहद परेशान हो गए हैं। यह उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 के पहले महीने में ऋषभ पंत मैदान में वापसी कर सकते हैं क्योंकि उनकी चोट अब जल्दी से ठीक हो रही है।
इसे भी पढ़ें:- RCB की जीत की खुशी पर लगा ग्रहण, राजस्थान के खिलाफ विराट की एक गलती पूरी टीम को पड़ी महंगी, अब BCCI ने सुनाई बड़ी सजा
WTC फाइनल की टीम में इस होनहार खिलाड़ी को नहीं मिला मौका, बल्लेबाजी देख बड़े-बड़े गेंदबाज भी खाते खौफ