Rishabh Pant : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2025 में क्या लेकर दिल्ली कैपिटल्स के ही खिलाड़ी रहेंगे या फिर वो किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे. इसकी स्थिति को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही हैं. ऋषभ पंत काफी समय से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं. और उस टीम के कप्तान भी हैं. लेकिन इस सीजन को लेकर ऐसी खबरें आ रही थी ऋषभ को दिल्ली की टीम छोड़कर अन्य टीम का साथ मिल जाएगा.
Rishabh Pant को लेकर आई बड़ी खबर
हालांकि इन खबरों पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) किस टीम में रहेंगे इसको लेकर कुछ हद तक स्थिति स्पष्ट नजर आ रही हैं. वहीं, अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है की ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2025 में भी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनेंगे. दिल्ली कैपिटल्स अपने मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत को रिटेन कर सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट की रिक्वेस्ट में पहली पसंद हैं. पंत और टीम के बीच उनकी कीमत को लेकर कोई मतभेद नहीं है.
दिल्ली कैपिटल्स में बने रहेंगे ऋषभ पंत
इससे पहले खबर आई थी कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स छोड़ सकते हैं. हालांकि अभी तक टीम मैनेजमेंट ने इसकी घोषणा नहीं की है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए टॉप रिक्वायरमेंट विकल्प होगा. पंत (Rishabh Pant) और सह-मालिक पार्थ जिंदल के बीच मुंबई में हाल ही में बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद ही ये फैसला लिया गया है. यह फैसला पंत और सह-मालिक पार्थ जिंदल के बीच मुंबई में हाल ही में हुई बैठक के बाद अंतिम रूप दिया गया. बता दें रिपोर्ट के अनुसार पंत और टीम के बीच फीस को लेकर मतभेद चल रहा था.
पंत और टीम के बीच था मतभेद
फिलहाल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आईपीएल वेतन 16 करोड़ रुपए हैं और वो इसे बढ़ाने कि मांग कर रहे थे. लेकिन बैठक के बाद सारी स्थति साफ़ होती नजर आ रही हैं. इस तरह पंत (Rishabh Pant) के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. पंत के लिए यह खबर तब आई जब उन्होंने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में शानदार शतक बनाया. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि पंत और कैपिटल्स के बीच उनकी फीस को लेकर कोई मतभेद नहीं है. इससे पहले खबर आई थी कि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स छोड़ सकते हैं और खबरें यहाँ तक आई थी की वह चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल हो सकते हैं.
टीम के सह-मालिक और पंत के बीच हुई बैठक
वहीं, टीम पांच खिलाड़ियों में से ज्यादातर खिलाड़ी रिटेन करने की स्थिति में हैं तो इसमें पहले नाम ऋषभ और अक्षर पटेल का होने कि उम्मीद हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की आईपीएल 2024 में दमदार वापसी हुई थी. उन्होंने कमबैक सीज़न में 13 मैचों में 155 के शानदार स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए. इतना ही नहीं वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. जिनके नाम 3284 रन है. बता दें फिलहाल भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में चल रही सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सेंचुरी लगाई हैं.
टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहें हैं ऋषभ
यह ऋषभ पंत के टेस्ट बल्लेबाजों का छठा शतक रहा है और इसकी बदौलत भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए पहाड़ सा लक्ष्य दिया था. जिसे वो पार नहीं कर पाई थी और हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में ऋषभ (Rishabh Pant) के शानदार शतक के बाद ये खबर उनके फैन्स को ख़ुशी देने वाली हैं.
यह भी पढ़ें : विराट कोहली का बल्ला इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं आकाशदीप, कहा ‘कभी भी इसका इस्तमाल नहीं….