Rishabh Pant: क्रिकेट के प्रशंसकों को जिस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है उसका आगाज बस चंद दिनों में होने वाला है। हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की। इस साल आईपीएल का 16वां संस्करण खेला जाएगा। दस टीमों की आपस में जंग होगी, जो भी टीम फाइनल जीतेगी उसके नाम आईपीएल का खिताब होगा। सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल जीतने का रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के नाम हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स जैसी कुछ अनलकी टीमें एक बार फिर ट्रॉफी नहीं जीत सकी हैं। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से अच्छी खबर आ रही है। उनके नियमित कप्तान और चोटिल खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस साल आईपीएल में खेलेंगे। इसकी जानकारी खुद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया के जरिए दी।
पिछले साल बाल-बाल बचे थे पंत

पिछले साल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक भयानक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। बता दें कि 30 दिसंबर की सुबह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए आ रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनकी आंख लग गई। जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कार में आग लग गई। ये हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 58 पर हुआ। हादसा इतना भयावह था कि क्रिकेटर की कार डिवाइडर से टकराने के बाद पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
एक्सीडेंट के बाद वहां के लोगों ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद से वह अस्पताल में हैं। पहले रुड़की और फिर देहरादून में उनका इलाज किया गया। बीसीसीआई ने इसके बाद एयरलिफ्ट करके उन्हें मुंबई के कोलिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की सर्जरी भी हुई। बहरहाल वह धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खुशखबरी

आईपीएल शुरु होने में महज चंद दिन ही रह गए हैं ऐसे में सभी टीमों ने इसको लेकर अपनी कमर कस ली है। इसी दरमियां दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से एक खबर आई है। उनकी टीम के चोटिल खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे। चौंकिए मत,दरअसल बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी। यह एक फूड डिलिवरी एप का प्रोमोशनल वीडियो है जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं,
“क्रिकेट और खाना, दो चीजों के बिना मैं नहीं रह सकता, मैं पिछले कुछ महीनों में क्रिकेट नहीं खेल पाया, लेकिन डॉक्टर ने मुझे ठीक से खाने के लिए कहा था. इसलिए मेरे पास घर पर बहुत सारे हेल्थी भोजन है. पंत ने एक वीडियो में कहा, “क्रिकेट सीजन जल्द ही शुरू हो रहा था, तभी मुझे लगा कि अगर हर कोई खेल रहा है, तो मैं क्यों नहीं? मैं अभी भी खेल में हूं, बॉस! मैं खेलने आ रहा हूं।”
#RishabhIsBack – sources say that Pant might actually be seen in action. More details soon!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 29, 2023
यह भी पढ़ें: क्या भारत की जगह बांग्लादेश में विश्वकप मैच खेलेगा पाकिस्तान? आईसीसी ने बताया सच