Rishabh Pant Will Return To Team India On This Day

Team India: टीम इंडिया के विष्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले काफी समय से खेल के मैदान से दूर हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वापसी की तैयारियों की तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। हालांकि, वे ये नहीं बताते हैं कि वो मैदान पर कब उतरेंगे। मगर अब फैंस को यह ख़ुशख़बरी मिल गई है। बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत जल्द ही भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी इस बात की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

इस सीरीज के साथ वापसी करेंगे ऋषभ पंत

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। बताया जा रहा है कि ऋषभ भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड के ऐलान कर दिया है, जिसमें ऋषभ पंत का नाम नहीं है। मगर श्रृंखला के शेष 3 मुकाबलों में पंत की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: रोहित शर्मा ने छोड़ी मुंबई इंडियंस, ट्विटर पर भी किया अनफॉलो

शानदार रहा है ऋषभ पंत का टेस्ट करियर

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत ने अपने छोटे से करियर में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया है। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में वे शानदार रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए खेले 33 टेस्ट मैचों में 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं।

आपको बता दें कि 26 साल के ऋषभ पंत पिछले लगभग एक साल से खेल के मैदान से दूर हैं। दिसंबर 2022 में दिल्ली से रूड़की जाते हुए वे भीषण सड़क दुर्घटना की चपेट में आ गए, जिसमें उनकी जान बाल – बाल बची। हालांकि, इस दुर्घटना में वे गंभीर रूप से चोटिल हो गए और तब से ही वे खेल के मैदान से दूर रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से पहले इन खिलाड़ियों पर बीच मैदान पर रोहित शर्मा ने दिखाया है गुस्सा

"