Rishabh Pant: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा हाई-वोल्टेज होता है, इस मुकाबले से पहले भारत की प्लेंइग 11 के लेकर लगातार चर्चा हो रही है, लेकिन इस बार सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस महामुकाबले में खेलेंगे या नहीं, और यदि खेलेंगे भी तो किस खिलाड़ी की जगह लेंगे, चर्चा थी कि पंत श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyar) की जगह ले सकते हैं, तो जानते हैं, पंत को किसकी जगह मिलेगी…
Rishabh Pant की धमाकेदार वापसी का रास्ता?
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय से मैदान से बाहर थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सके और मैच का रुख बदलने की क्षमता रखता हो।
ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से बेहतर ऑप्शन और कौन हो सकता है? उनके आक्रामक अंदाज को देखते हुए, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की संभावना मजबूत होती जा रही है।
यह भी पढ़ें-नहीं थाम पाई PCB आतंकवाद, इस क्रिकेट टीम पर बंदूकधारियों ने किया हमला, 7 खिलाड़ी हुए बुरी तरह जख्मी
केएल राहुल की जगह पंत को मौका?
केएल राहुल (KL Rahul) की बल्लेबाजी में स्थिरता जरूर है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनका स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में रहा है। पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे विस्फोटक खिलाड़ी की मौजूदगी भारत के लिए फायदेमंद हो सकती है।
केएल राहुल भले ही एक बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका देकर नए कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकता है। पंत की आक्रामक शैली टीम इंडिया (Team India) के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकती है।
Rishabh Pant पाकिस्तान के खिलाफ क्यों होंगे कारगर?
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की आक्रामक शैली, स्पिनर्स के खिलाफ बेखौफ शॉट्स खेलने की क्षमता और बाएं हाथ के बल्लेबाज होने का एडवांटेज उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दिला सकता है। पाकिस्तान के पास तेज गेंदबाजों की अच्छी लाइनअप है, लेकिन पंत की अटैकिंग बैटिंग उस पर भारी पड़ सकती है।
इसके अलावा, विकेटकीपिंग में भी पंत का अनुभव काम आ सकता है। हालांकि अंतिम फैसला टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा को लेना है। मौजूदा संकेतों से ऐसा लग रहा है कि ऋषभ पंत को इस बड़े मुकाबले में मौका मिल सकता है।
अगर ऐसा हुआ, तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच और भी रोमांचक हो जाएगा। क्या ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर वही करिश्मा दिखा पाएंगे, जिसके लिए वे जाने जाते हैं? इसका जवाब जल्द ही मिल जाएगा!