Rituraj Gaikwad : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। आईपीएल 2024 से पहले टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को सौंपी गई थी, लेकिन अब उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रेंचाइजी एक अनुभवी खिलाड़ी को फिर से टीम की कमान सौंप सकती है।
यह वही दिग्गज है, जिसने सालों तक सीएसके को अपनी कप्तानी में खिताब दिलाए हैं। अगर ऐसा होता है, तो फैंस के लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं होगा।
Rituraj Gaikwad की कप्तानी पर मंडराया खतरा
ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने 16 मैचों में सीएसके (CSK) की कप्तानी की है, जिसमें टीम को 8 में जीत और 8 में हार मिली है। उनका जीत प्रतिशत 50 है, जो खराब नहीं है, लेकिन सीएसके (CSK) जैसी दिग्गज टीम के नजरिए से बहुत प्रभावी भी नहीं माना जा रहा।
सीएसके हमेशा से अनुभव को तरजीह देने वाली टीम रही है। जब भी कप्तानी को लेकर कोई असमंजस की स्थिति बनी, फ्रेंचाइजी ने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया। ऐसे में एक बार फिर वही दिग्गज खिलाड़ी टीम की बागडोर संभाल सकता है, जिसने पहले भी सीएसके को कई बार खिताब जिताए हैं।
यह भी पढ़ें-IPL से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया का कोच बन सकते हैं एमएस धोनी, बस BCCI की एक शर्त करनी होगी पूरी
266 मैच खेलने वाले दिग्गज को मिल सकती है जिम्मेदारी
ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) की जगह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान जिस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है वो कोई और नहीं बल्कि महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं। धोनी ने आईपीएल (IPL) में 266 मैच खेले हैं और उनका कप्तानी रिकॉर्ड शानदार रहा है।
धोनी न सिर्फ टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है, बल्कि मैदान पर अपनी रणनीतिक समझ के लिए भी जाना जाता है। ऐसे में अगर ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) से कप्तानी ली जाती है, तो फ्रेंचाइजी दोबारा इसी अनुभवी खिलाड़ी को लीडर बना सकती है।
एमएस धोनी का बेहतरीन रिकॉर्ड
आईपीएल (IPL) में कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड धोनी के नाम दर्ज है। उन्होंने 226 मैचों में कप्तानी की, जो किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा है। उनके बाद रोहित शर्मा (158) और विराट कोहली (143) हैं। इस मामले में ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) कहीं नहीं टिकते।
इसके अलावा धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे अधिक 133 मैच जीते हैं और 100 से ज्यादा मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। ऐसे में सीएसके द्वारा ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) की जगह धोनी को दोबारा कप्तानी सौंपे जाने की संभावनाएं काफी मजबूत हो सकती हैं।