Riyan parag:राजस्थान रॉयल्स को बीते रात गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में 9 विकेट से एकतरफा हार मिल गई। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम पहली पारी में सिर्फ 118 रन बना सकी थी। संजू सैमसन ने इस मुकाबले में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में रियान पराग को मौका दिया था। हालांकि इस मुकाबले में भी रियान पराग कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके सस्ते में आउट होते ही सोशल मीडिया पर सभी लोग जमकर उनका मजाक बनाने लगे है। इस मुकाबले में हार के तुरंत बाद रियान पराग (Riyan parag) ने ट्विटर पर एक बयान दिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
राजस्थान को मिली गुजरात से करारी शिकस्त
आईपीएल का 48वा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा। संजू सैमसन के इंपैक्ट प्लेयर रियान पराग भी इस मुकाबले में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उनके इस खराब प्रदर्शन की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रॉल किया जाने लगा। आपको बता दें कि इस पूरे सीजन में रियान (Riyan parag) का बल्ला खामोश रहा है। लेकिन इस खराब प्रदर्शन के बाद रियान पराग ने एक दिल छू लेने वाली बातें सोशल मीडिया पर कहीं।
रियान पराग ने सोशल मीडिया पर किया यह ट्वीट
रियान पराग राजस्थान के ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन की वजह से कम और निजी कारणों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहते हैं। हर किसी का यही सवाल होता है कि आखिर पराग राजस्थान की टीम में क्यों शामिल होते हैं। हाल ही में जब गुजरात के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला तब इस मौके पर उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया है। पराग ने लिखा “वक्त अच्छा हो या बुरा गुजर ही जाता है”।
रियान पराग के इस ट्वीट से साफ पता चल रहा था कि वह अपने प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं है। हर किसी को यह उम्मीद है कि रियान (Riyan parag) अब दमदार वापसी करेंगे और अपने आलोचकों को करारा जवाब देंगे। इस हार के बाद राजस्थान के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो गई है।