Riyan-Parag-Smashed-Century-In-68-Runs-In-Deodhar-Trophy-2023

भारतीय क्रिकेटर रियान पराग (Riyan Parag) भले ही टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं. लेकिन घरेलू क्रिकेट में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से वो लगातार सुर्खियों बने हुए हैं. देवधर ट्रॉफी 2023 में खेल रहे इस खिलाड़ी ने एक बार फिर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. रियान पराग (Riyan Parag) ने तूफानी शतक जड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. कैसी रही उनकी ये ताबड़तोड़ पारी आइये जानते हैं.

ईस्ट जोन के लिए रियान पराग ने खेली ताबड़तोड़ पारी

Riyan Parag Hit Century

देवधर ट्रॉफी में ईस्‍ट जोन और वेस्‍ट जोन के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. कप्‍तान सौरभ तिवारी ने टॉस और बल्लेबाजी का फैसला किया. उनका ये निर्णय बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिया. सलामी बल्‍लेबाज अभिमन्‍यु ईश्‍वरन और उत्‍कर्ष सिंह के बीच बेहतरीन पार्टनरशिप हुई. दोनों ने मिलकर स्कोर 59 रन तक पहुंचाया. लेकिन इसके बाद ईश्‍वरन 38 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे.

इसके बाद नंबर तीन पर आए विराट सिंह ने 42 रन ता योगदान दिया जबकि उत्‍कर्ष सिंह ने 52 गेंद पर 50 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रियान पराग (Riyan Parag) ने ऐसा माहौल बनाया कि गेंदबाज भी अपनी रणनीति से भटक गए. रिषभ दास 3 रन और कप्‍तान सौरभ तिवारी 13 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. लेकिन रियान पराग ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर कुटाई की.

महज 68 गेंदों में युवा बल्लेबाज ने जड़ा तूफानी शतक

Riyan Parag

देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) में रियान पराग (Riyan Parag) ईस्ट जोन की ओर से खेलते हुए 1 अगस्त को शानदार पारी खेली. उन्होंने वेस्ट जोन के खिलाफ खेलते तूफानी पारी खेली थी. उनकी इस पारी की बदौलत ईस्ट जोन में मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वो इस मुकाबले में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे.

इस दौरान महज 68 गेंदों में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 102 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उनकी इस इनिंग के दम पर ईस्ट जोन ने 319 बना लिए हैं. मध्यक्रम में उन्होंने इस तरह से खेलते हुए हर किसी को चौंका दिया है.

यह भी पढ़ें: चीफ सेलेक्टर बनते ही अजीत अगरकर ने इन 3 खिलाड़ियों का करियर किया बर्बाद, आयरलैंड सीरीज से भी किया बाहर