IND vs BAN : टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सितारे—रोहित शर्मा और विराट कोहली—अब बांग्लादेश के खिलाफ प्रस्तावित वनडे सीरीज (IND vs BAN) में नहीं खेलेंगे। टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके ये दोनों दिग्गज अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही मैदान पर नजर आते हैं, ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि वे अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया की जर्सी में लौटेंगे। लेकिन ताजा हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।
IND vs BAN वनडे सीरीज से बाहर हुए रोहित और विराट?
बांग्लादेश वनडे सीरीज (IND vs BAN) में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे,,,लेकिन जो हालात चल रहे हैं, उससे यह तय है कि रोहित-विराट ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के भी इस दौरे पर खेलने को लेकर संशय है।
दरअसल बांग्लादेश के राजनीतिक और आंतरिक हालात अभी स्थिर नहीं हैं, जिस कारण इस दौरे (IND vs BAN) को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। भारतीय टीम को दौरे के लिए सरकार की मंजूरी नहीं मिली है और इसी कारण रोहित और विराट की वापसी फिलहाल टल गई है।
यह भी पढ़ें-IPL खेलने वाले इस दिग्गज ने भारत को दिया धोखा, पाकिस्तान टीम का बना नया हेड कोच
अब तक क्या तय था?
आईसीसी फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम के अनुसार भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 17 अगस्त से 23 अगस्त तक खेली जानी थी। इसके अलावा, 3 टी20 मैचों की सीरीज भी प्रस्तावित थी। लेकिन अब तक इस कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने बयान देते हुए कहा, “बीसीसीआई के साथ हमारी सकारात्मक चर्चा चल रही है। यह अगस्त या सितंबर में हो सकती है। अगर हम इस समय सीरीज की मेजबानी नहीं कर सकते हैं, तो हम इसे किसी अन्य संभावित समय पर आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।”
रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। उसके बाद से वे टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, और अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट तक सीमित हैं।
2014 के बाद पहली वनडे सीरीज टलने के आसार
गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज साल 2014 में हुई थी। अगर यह प्रस्तावित सीरीज आगे खिसकाई जाती है या रद्द होती है, तो यह एक बार फिर दोनों देशों के बीच वनडे क्रिकेट का लंबा अंतराल बढ़ा देगी।
बांग्लादेश दौरे को लेकर अनिश्चितता के चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी फिलहाल टलती नजर आ रही है। फैंस को अब इन दोनों दिग्गजों को वनडे फॉर्मेट में देखने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें-भारत की टी20 ड्रीम टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं मिली जगह