Rohit And Virat Will Take Part In This Tournament After Being Out Of Team India

Team India: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए शनिवार को मुंबई में बीसीसीआई के अधिकारियों से मुलाकात की। इस मीटिंग में टीम इंडिया (Team India) कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। तो आइए जानते है क्या है पूरा मामल…

इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे विराट- रोहित

Team India
Team India

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के दोनों सीनियर खिलाड़ियों यानी विराट कोहली और रोहित शर्मा को घरेलू मैचों में खेलने का निर्देश दिया है। बीसीसीआई ने कथित तौर पर कहा है कि जो लोग रेड बॉल क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्हें रणजी ट्रॉफी मैच खेलने चाहिए। आपको बता दें, विराट ने नवंबर 2012 के बाद से रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेला है। वहीं रोहित की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार 2015 में रणजी ट्रॉफी में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था। वह 2018 से घरेलू क्रिकेट से दूर हैं। भारत में रेड बॉल का टूर्नामेंट 23 जनवरी से फिर से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, कप्तान हुआ बाहर, इन खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

खराब फॉर्म से जूझ रहे दोनों खिलाड़ी

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के दोनों सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट दोनों इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे है। दोनों ही खिलाड़ियों का हाल ही में खत्म हुआ ऑस्ट्रेलिया दौरा निराशाजनक रहा। रोहित खराब फॉर्म के चलते सिडनी टेस्ट से खुद ही बाहर हो गए थे। उन्होंने पूरे दौरे पर पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए। दूसरी ओर विराट ने पर्थ में शतक जरूर लगाया। लेकिन इसके बावजूद दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पूरी सीरीज में सिर्फ 190 रन ही बनाए।

घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी

Team India
Team India

भारत-इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जानी है। विराट और रोहित इस सीरीज से पहले कम से कम एक रणजी ट्रॉफी मैच खेल सकते हैं। इस बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने घरेलू क्रिकेट ना खेलने और आराम करने का फैसला किया है। भारत के पूर्व उप-कप्तान ने कर्नाटक के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल नहीं खेला था और वह अब रणजी ट्रॉफी के मैचों में भी नहीं खेलेंगे। हालांकि यहां उन पर तलवार नहीं लटकेगी, क्योंकि वो जब नेशनल टीम (Team India) में नहीं होते हैं तो वो घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान, 5 एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है नाम