भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर लिया है। यह एक लो स्कोरिंग मैच रहा जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी जहां इस मैच में शानदार रही। तो वहीं फील्डिंग में कुछ जगहों पर कमी देखने को मिले। जिसके कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहद निराश दिखे। जिसका एक वीडियो भी इंटरनेट और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफर्म पर वायरल हुआ है।
रोहित शर्मा ने शार्दूल ठाकुर को दी गालियां

आपको बताते चलें कि कल के मैच में जहां किंग विराट कोहली के द्वारा एक शानदार और अद्भुत कैच देखने को मिला। तो वहीं शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जैसे घातक फिल्मों से भी मिस फील्डिंग देखने को मिली। जिसके कारण लाइव मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनके ऊपर भड़ास निकालते हुए गालियां बकी। कप्तान ने उस समय अपना आपा खो दिया और अपने ही एक बेहतरीन फील्डर को बुरी तरह गाली देने लगे।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) से एक मिस फील्ड हुई और उसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना कंट्रोल खो बैठे और फील्डर को दुश्मन की तरह गालियां देने लगे और खुद परेशान भी हुए। हालांकि उसके बाद मामला नियंत्रण में आ गया और शार्दुल ठाकुर ने टीम के लिए 1 विकेट भी लिया।
मैच का हाल

गौरतलब है कि इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की हालत बेहद खस्ता दिखी। टीम 23 ओवर में मात्र 114 रन पर ऑल आउट हो गई इस पारी में कप्तान साईं होप ने ही सबसे ज्यादा 43 रन बनाएं और उन्होंने इसके लिए 45 बॉल का भी प्रयोग किया। वही 115 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी हालत नाजुक दिखाई दी। टीम ने अपने पांच विकेट बेहद जल्दी-जल्दी खो दी है। हालांकि इशान किशन बतौर सलामी बल्लेबाज आकर भी टीके रहे और 52 रन की पारी खेली। इसके बाद आखिर मैं रविंद्र जडेजा और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मिलकर मैच को फिनिश किया और भारत को 5 विकेट से जीत दिलाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई।
ये देखिए वीडियो:-
Rohit Sharma praising Shardul Thakur for his fielding effort.#INDvsWI pic.twitter.com/121NrAKQhY
— Foax Cricket News (@FoaxCricket) July 27, 2023
इसे भी पढ़ें:-
एशिया कप के लिए भारतीय टीम को मिला नया उपकप्तान, तो 21 साल के इस युवा खिलाड़ी की हुई एंट्री