Rohit Sharma And Ajit Agarkar Gave Place To 7 Mumbai Players In Team India For World Cup

आज के इस बदलते हुए दौर में कहा जाता है कि नेपोटिज्म हर फील्ड में घुस चुका है। लेकिन इंडियन आर्मी और इंडियन क्रिकेट ऐसी जगह है, जहां पर नेपोटिज्म का कोई रोल नहीं। क्रिकेट में जहां खिलाडी का प्रदर्शन ही उसे आगे बढ़ने का मौका देता है। लेकिन अजीत आगरकर के चयनकर्ता मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद से क्रिकेट में भी थोड़ा बहुत बदलाव महसूस किया गया है। लोगों का यह मानना है कि मुंबई के रहने वाले अजीत आगरकर और मुंबई की ओर से खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा, यह दोनों मिलीभगत करके टीम इंडिया (Team India) में ज्यादातर मुंबई के ही प्लेयर ले रहे हैं। वहीं विश्व कप की टीम में भी ये देखने को मिलेगा।

विश्व कप के लिए मुंबई के इतने खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र और मुंबई ने टीम इंडिया (Team India) को बेहतरीन क्रिकेटरों का तोहफा दिया है। जिसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर और पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का भी नाम शामिल है। यह दोनों खिलाड़ी मुंबई की ही धरती से निकले हैं। इनके अलावा ओर भी कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विश्व क्रिकेट में भारत का नाम ऊंचा किया है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम शामिल हैं।

लेकिन, अब वक्त के साथ-साथ परिस्थिति भी बदल चुकी है और धीरे-धीरे सोच भी लोगों की बदलती जा रही है। लोगों का यह मानना है कि इस बार विश्वकप में रोहित शर्मा और अजित अगरकर मिलकर मुंबई के ही 7 प्लेयर को टीम इंडिया (Team India) जगह देने वाले हैं। जिसमें आईपीएल में मुंबई की ओर से खेलने वाले कुछ खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे, यह लिस्ट थोड़ी लंबी बताई जा रही है। इस सूची में यह भी हो सकता है कि एशियन गेम्स के लिए चुने गए यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जाए।

मुंबई के इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Tilak Varma
Tilak Varma

गौरतलब है कि मुंबई के रहने वाले टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मिलकर अपने कुछ खिलाड़ियों को इस टीम में मौका देने वाले हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल रहेंगे। तो वहीं डोमेस्टिक फॉर्मेट में मुंबई के लिए खेलने वाले यशस्वी जयसवाल और शार्दूल ठाकुर को विश्वकप में जगह मिलने वाली है।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेट किपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, हार्दिक पाण्ड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

 

इसे भी पढ़ें:- मयंक अग्रवाल ने देवधर ट्रॉफी में काटा बवाल, महज इतने ही गेंदों में ठोके 98 रन, सेलेक्टर्स के मुंह पर मारा करारा चांटा

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पार की बड़बोलेपन की सारी हदें, कहा ‘मैं सूर्या और एबी डिविलियर्स से अच्छा बल्लेबाज हूँ…’

"