Rohit Sharma And Yashasvi Jaiswal Created History Against West Indies

Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने एक बार फिर कैरेबियाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार शुरुआत दी और दोनों ने इस बेहतरीन आगाज के साथ खास क्लब में एंट्री भी कर ली है.

रोहित-यशस्वी ने रचा इतिहास, खास क्लब में मारी एंंट्री

Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल ने बतौर ओपनिंग जोड़ी दूसरी बार विदेशी जमीन पर टेस्ट मैच में शतकीय साझेदारी की है. इन दोनों ने डोमिनिका टेस्ट में भी शतकीय पार्टनशिप की थी. उस मुकाबले में दोनों ने शतक भी जड़ा था. हालांकि त्रिनिदाद टेस्ट में भले ही कप्तान और युवा बल्लेबाज अपनी सेंचुरी से चूक गए. लेकिन एक खास क्लब अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. जिसमें वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पहले ही अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं.

इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों से पहले ये कारनामा विदेशी सरजमीं पर सुनील गावस्कर और चेतन शर्मा के नाम रहा है. दोनों ने एक नहीं दो बार शतकीय साझेदारी की है. इन दोनों ने भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए ये इतिहास रचा था. साल 1979 में इंग्लैंड के खेलते हुए सुनील गावस्कर और चेतन शर्मा ने ये उपलब्धि हासिल की थी.

शतकीय साझेदारी क्लब में इन दिग्गजों का नाम भी है शामिल

Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal-Sehwag

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल के अलावा सिर्फ गावस्कर और चेतन शर्मा के बीच ही नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा के बीच भी विदेशी जमीं पर दो बार शतकीय पार्टनरशिप हुई है. इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर के नाम भी दर्ज है. इन दोनों ने भी मिलकर बतौर ओपनिंग जोड़ी टेस्ट में दो बार टीम इंडिया के लिए ये कारनामा किया है. अब इस क्लाब में मौजूदा कप्तान और युवा ओपनिंग बल्लेबाज का नाम शामिल हो गया है.

ऐसा रहा पहले दिन का हाल

Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal Opening Record

इसके अलावा बात करें त्रिनिदाद टेस्ट मैच की तो भारत ने पहला दिन खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 288 रन बना लिए हैं. क्रीज पर अभी विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके अलावा 80 रन बनाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शतक से चूक गए. जबकि यशस्वी 57 रन की ही पारी खेल सके. वहीं तीसरे नंबर पर उतरे शुभमन गिल बुरी तरह फ्लॉप रहे. महज 10 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे. जबकि अजिंक्य रहाणे का भी बल्ला नहीं चला और वो भी 8 रन बनाकर आउट हो गए.

यह भी पढ़ें: IND vs WI : यशस्वी-रोहित के बाद चमके कोहली, तो ये बल्लेबाज हुए फ्लॉप, भारत ने पहले दिन जोड़े 288 रन 

"