Rohit sharma:आईपीएल के 16वें संस्करण में शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में हार का मुंह देखने वाली रोहित शर्मा की टीम ने आखिरकार मंगलवार को हुए मुकाबले में दिल्ली को हराकर अपने जीत की शुरुआत कर दी। इस मुकाबले में मुंबई की टीम को जीत की सख्त जरूरत थी और ऐसे मौके पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने सामने से आकर अगुवाई करते हुए शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और इस जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit sharma) बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहे थे। आइए दिखाते हैं वीडियो में कैसे इस मुकाबले में मिली जीत के बाद रोहित वीडियो कॉल पर अपनी पत्नी से बात करते नजर आए।
रोहित शर्मा जीत के बाद अपनी पत्नी से बात करते आए नजर

रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी और उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। आमतौर पर जब भी मुंबई इंडियंस की टीम मुकाबला खेलती है तब उसमें रोहित शर्मा की पत्नी मैदान में आकर उनका समर्थन जरूर करती है लेकिन दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में वह मैदान में नहीं आ सकी थी जिसके बाद देखिए वीडियो में कैसे अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद रोहित अपनी पत्नी से बात करते नजर आए।
रोहित शर्मा रितिका का वीडियो कॉल हुआ वायरल
Family man always, Rohit Sharma. pic.twitter.com/fl3p4PH9dl
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस को शानदार जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा की हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद वह बहुत खूबसूरत तरीके से अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं। जिस किसी ने भी रोहित शर्मा (Rohit sharma) के इस खूबसूरत वीडियो को देखा है तब सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं कि वह किसी भी परिस्थिति में अपने परिवार को बिल्कुल नहीं भूलते और आपको बता दें कि इस वीडियो के दौरान उन्होंने अपने मोबाइल को कैमरे की तरफ भी घूमाया है जिसमें उनकी पत्नी रितिका रोहित से बात करती नजर आ रही है और सभी लोग रोहित शर्मा की इस वजह से खूब तारीफ करने लगे हैं।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: डेविड वॉर्नर ने बीच मैदान पर दिखाया अपना घमंड, ललित यादव को दी गालियां, वीडियो हुआ वायरल