Rohit Sharma: टीम इंडिया इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान की मेजबानी कर रही है। रविवार को इस श्रृंखला का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में 2 – 0 की अजेय बढ़त बना ली है।
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, इसके बावजूद हिटमैन ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, जो क्रिकेट के सदियों पुराने इतिहास में कोई अन्य खिलाड़ी नहीं कर सका है। आइये आपको बताते हैं कि रोहित ने ऐसा क्या कारनामा किया है।
Rohit Sharma ने रचा इतिहास
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 को खेलने मैदान में उतरते ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। दरअसल, हिटमैन का यह 150वां टी20 इंटरनेशनल मैच रहा। इससे पहले किसी अन्य खिलाड़ी ने 150 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं और रोहित यह कारनामा करने वाले विश्व के एकमात्र क्रिकेटर हैं। रोहित (Rohit Sharma) के बाद आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 134 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
34 साल के रोहित शर्मा ने अपने पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच सितम्बर 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब लेकर अब तक उन्होंने भारत के लिए 150 टी20 मैचों में 30.34 की औसत और 139.1 के स्ट्राइक रेट से 2770 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 29 अर्धशतक भी जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: नन्हें फैन की आँखों में आंसू, तो किसी ने पीटा माथा, 0 पर रोहित शर्मा को फिर आउट होता देख आपा खो बैठे
कप्तानी में भी हिट हैं हिटमैन
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा टी20 जीतते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम और और सफलता दर्ज हो गई। उन्होंने भारत को सबसे ज्यादा टी20 मैच जीताने के एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। माही ने 72 टी20 मुकाबलों में नीली जर्सी वाली टीम की अगुवाई की है, जिनमें से 41 में उन्हें सफलता मिली। वहीं, रोहित ने केवल 53वें मैच में भारत की कप्तानी करते हुए इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यही वजह है कि हिटमैन का जीत प्रतिशत धोनी ने भी काफी बेहतर है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा को साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का परमानेंट टी20 कप्तान बनाया गया था।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने नवीन उल हक को दिखाई उसकी औकात, सामने की तरफ चौका ठोककर दिलाई हारिस राउफ की याद, VIDEO हुआ वायरल