भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अपने एक बयान में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। हाल ही में इंग्लैंड के ओवल में आयोजित हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) मुकाबले में हार के बाद से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर कप्तान अपने कुछ निर्णयों को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा था, इसमें उनका आर अश्विन को उस मुकाबले में ना खिलाने का फैसला भी शामिल था। वहीं अब आर अश्विन ने अपने यूट्यूब लाइव में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि किस वजह से रोहित शर्मा को वह बाकी कप्तानों से अलग मानते हैं।
रोहित शर्मा को आर अश्विन मानते हैं सबसे अलग कप्तान
आपको बताते चलें कि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) जो इस समय भारत के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर 12 जुलाई से होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर कहा कि वह जिस तरह से तमाम खिलाड़ियों को समझते हैं और उनका लगातार हौसला बढ़ाते रहते हैं वह बहुत ही शानदार है।
आर अश्विन (R Ashwin) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर आगे कहा कि खिलाड़ियों के प्रति उनके इसी भाव के चलते ही वह अब तक इतने सारे खिताब जीतने में सफल हो सके हैं। जब-जब रोहित शर्मा की बात होगी मैं उनसे इस एक ट्रिक को अवश्य ही उनसे सीखना चाहूंगा। बता दें की यह बात आर अश्विन (R Ashwin) ने भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ हुई बातचीत के दौरान कही थी।
फील्डिंग कोच टी दिलीप ने की रोहित शर्मा की तारीफ
गौरतलब है कि इस दौरान फील्डिंग कोच टी दिलीप से जब आर अश्विन (R Ashwin) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा अपने आप में एक महान इंसान भी हैं। मुझे लगता है वह एक बेहतरीन व्यक्ति भी हैं, सबसे शानदार चीजों में से एक जो मैंने उनमें देखि है कि वह हमेशा ही अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ बैठकर वक्त बिताते हैं और उनके मजबूत प्रोफेशन के अलावा भी कुछ ओर चीजें भी जानना पसंद करते हैं। इन दोनों की बातचीत का यह वीडियो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के तमाम फैंस के लिए बहुत ज्यादा मायने भी रखता है।
इसे भी पढ़ें:-
5 खिलाड़ी जो विराट कोहली की कप्तानी में चमके, लेकिन रोहित शर्मा ने नहीं दिया एक भी मौका
अजित अगरकर ने बनाया मन, इन 15 खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे वर्ल्ड कप 2023