एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है। 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अभी केवल 7 दिन ओर बचे हुए हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली टीम इंडिया भी इस टूर्नामेंट की तैयारी में लग चुकी है। भारत का लक्ष्य इसे जितना ही होने वाला है, ताकि वर्ल्ड कप 2023 के लिए उसे और अधिक आत्मविश्वास मिल सके। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी हाल ही में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात का जिक्र किया है और टूर्नामेंट में भारत के विजयी होने की बात भी की है। इस बार एशिया कप का खिताब जीतते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ने वाले हैं।
रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान तीसरी बार एशिया कप में खेलने जा रहे हैं। यदि वह अपनी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को 2023 के एशिया कप का खिताब जीतने में सफल रहते हैं, तो भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भी रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। माही ने अपनी कप्तानी में केवल एक बार ही एकदिवसीय फॉर्मेट में एशिया कप का खिताब भारतीय टीम को जिताया है।
इस बार एशिया कप का टूर्नामेंट फिर से एक बार एकदिवसीय फॉर्मेट में होना जा रहा है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2018 में ओडीआई फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में इस बार फिर से इस खिताब को जीत कर वह महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। माही ने 2016 में T20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप को भी जीता है और वे एशिया कप के लिहाज से भारत के एक सर्वोच्च सफल कप्तान भी हैं। जबकि विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में एक बार एशिया कप नहीं जीता है।
रोहित शर्मा का एशिया कप में रिकॉर्ड

गौरतलब है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहली बार 2010 में एशिया कप खेला था। उस टूर्नामेंट को भारत ने अपने नाम किया तब से लेकर अब तक एक भी एशिया कप टूर्नामेंट ऐसा नहीं है, जिसको भारतीय कप्तान ने मिस किया हो। उन्होंने 22 एशिया कप मैचों में कुल 745 रन बनाए हैं। एशिया कप के मैचों के मामले में रोहित अब केवल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 23 एशिया कप मुकाबले खेले थे। एशिया कप टूर्नामेंट में भारत के कप्तान का स्ट्राइक रेट 84 कर रहा है, उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 60 चौके और 17 छक्के भी जड़े हैं।
इसे भी पढ़ें:- टी20 में डेब्यू के लिए तरस रहा है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, हार्दिक के बाद बुमराह बने दुश्मन, अब तीसरे मैच का है इंतजार