Rohit Sharma: आईपीएल शुरु होने में अब बस कुछ ही दिन रहे गए हैं। ऐसे में तमाम टीमें काफी जोर शोर से अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस साल आईपीएल का 16वां संस्करण खेला जाएगा। 31 मार्च से लेकर 28 मई तक करीब दो महीने तक चलने वाला है ये क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार। पहला मुकाबला 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन सीएसके के बीच खेला जाएगा। सभी टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारेंगे। इसी बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम के युवा क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर के इस साल खेलने पर बड़ा बयान दिया है।
छठे आईपीएल खिताब पर होगी निगाह

मुंबई इंडियंस के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड है। रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई ने पांच बार इस टाइटल पर अपना कब्जा किया है। हालांकि पिछले साल उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह 14 मुकाबलों में से महज चार में ही जीत हासिल करने में कामयाब रही थी जबकि उन्हें 10 में हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में पिछले साल मुंबई की टीम फिसड्डी साबित हुई थी और प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी। बहरहाल वह पिछले साल की अपनी परफॉर्मेंस को भुलाकर इस साल बेहतर करने को देखेगी और एक और आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।
“अर्जुन इस साल पूरी तरह से तैयार है”

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की इस साल छठे खिताब पर निगाहें होंगी। हालांकि उनका पिछला आईपीएल अच्छा नहीं रहा था मगर इस साल वह अपनी छाप छोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे। टीम में अनुभवी के साथ-साथ कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं जिन्हें इस साल आईपीएल में देखा जा सकता है।
उन्हीं में से एक हैं मुंबई इंडियंस के ही अर्जुन तेंदुलकर। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनके खेलने पर अपना बात कही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि, “मुझे उम्मीद है कि इस सीजन अर्जुन मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब होंगे.” खैर देखना है कि इस साल अर्जुन अपना डेब्यु कर पाते हैं या नहीं। बता दें कि वह अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 मुकाबलों में 12 विकेट चटका चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: दिल्ली कैपिटल्स को मिला ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट, 20 साल के इस धाकड़ क्रिकेटर की टीम में हुई एंट्री