Rohit Sharma : आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 16वां मैच दिल्ली और मुंबई (MI vs DC) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा कर इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। इस मैच के शुरू होने से पहले इन दोनों ही टीमों ने इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीता था। लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पारी के चलते टीम ने जीत दर्ज कर ली। वहीं रोहित को इस शानदार पारी के कारण प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। इसी खिताब के साथ रोहित ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है।
रोहित को मिला 19वां अवॉर्ड

आपको बताते चलें कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2008 से ही आईपीएल का विशेष हिस्सा हैं और उन्होंने अपनी मौजूदगी में अभी तक सर्वाधिक 6 आईपीएल के खिताब को अपने नाम भी किया है। इसमें 5 बार मुंबई को कप्तान के रूप में कप जीताया, तो वहीं 2009 में रोहित डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे और टीम ने तब खिताब भी अपने नाम किया।
वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम इसके अलावा एक ओर बड़ा रिकॉर्ड है और कल के मैच में कप्तान ने उसमें एक ओर आहुति देकर उसे ओर मजबूत कर लिया है। दरअसल रोहित शर्मा का आईपीएल के इतिहास में यह 19वां प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार है। इसी के साथ वे सबसे ज्यादा बार खिताब को जीतने वाले तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं।
भारतीय बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय बल्लेबाजों की सूची है यहाँ सबसे अव्वल हैं। शर्मा इस लिस्ट में विराट कोहली और एमएस धोनी से भी आगे है। इस लिस्ट में एमएस धोनी 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच बनकर दूसरे नंबर पर हैं। वहीं उनके बाद यूसुफ पठान (16), विराट कोहली (14), सुरेश रैना (14) हैं। बता दें कि आईपीएल में ओवर ऑल इस मामले में एबीडी हैं, जो पहले नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 25 बार इस खिताब को अपने नाम किया है। वहीं दूसरे नंबर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 22 बार इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है।
इसे भी पढ़ें:- राजस्थान के खिलाफ उतारते ही IPL में इतिहास रचेंगे धोनी, इस खास मौके पर जडेजा ने माही को दिया खास संदेश