Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद वह एक बड़े फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक रोहित ने लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही अपने करियर को लेकर कोई अहम फैसला ले सकते हैं।
बढ़ती उम्र और प्रदर्शन पर असर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम के लिए लंबे समय से एक मजबूत स्तंभ रहे हैं, लेकिन हाल ही में उनके फिटनेस और फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सफेद गेंद क्रिकेट में अभी भी वह एक अहम खिलाड़ी बने हुए हैं।
हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में उनका प्रदर्शन हाल के वर्षों में औसत रहा है। इसी वजह से अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें-चक्रवर्ती-बिश्नोई का डेब्यू, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार
Rohit Sharma जल्द कर सकते हैं फैसला?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब जीतने के बाद अब कभी भी अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह सकते हैं। टीम इंडिया (Team India) को अगले साल कुछ बड़े टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलने हैं।
लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शायद अब लाल गेंद क्रिकेट से दूरी बनाकर अपनी सफेद गेंद क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करना चाहेंगे। अगर ऐसा होता है, तो भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में नया कप्तान चुनना होगा।
कौन ले सकता है रोहित की जगह?
अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट से संन्यास लेते हैं, तो शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी कप्तानी की रेस में हो सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द ही अपने भविष्य को लेकर कोई ठोस ऐलान करेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से विदाई लेते हैं या फिर कुछ और समय तक टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बने रहते हैं।
यह भी पढ़ें-उमेश यादव की चमकी किस्मत, अनसोल्ड रहने के बावजूद IPL 2025 के लिए इस टीम में हुए शामिल