Rohit Sharma Did Not Attend Anant Ambani'S Wedding

Rohit Sharma: भारतीय उद्योगपति मुकेश अम्बानी के छोटे बेटे अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की शादी शुक्रवार को कई दौरे की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद हुई। इस शादी में देश विदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई, जिसमें क्रिकेट जगत के लोग भी हैं। महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन और अजिंक्य रहाणे जैसे कई क्रिकेटर्स ने इस ग्रैंड वेडिंग में शिरकत की, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कहीं नजर नहीं आए।

Rohit Sharma ने अटेंड नहीं की शादी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा के अंबानी परिवार के साथ काफी करीबी रिश्ते रहे हैं। वे अक्सर उनके साथ डिनर पार्टी में नजर आते हैं। साथ ही रोहित 11 वर्षों तक मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान रहे, जिसका मालिकाना अधिकार अंबानी परिवार के पास है। यही वजह है कि उनके रिश्ते और मजबूत हो गए। हालांकि, पिछले लगभग एक साल से उनके इस रिश्ते में खटास आ गई है।

कथित तौर पर मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बिना बताए कप्तानी से बर्खास्त कर दिया और उनके स्थान पर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी। इसके बाद से ही रोहित के एमआई छोड़ने की खबर सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें : रोहित या विराट नहीं बल्कि टीम इंडिया के ये 2 बल्लेबाज तोड़ सकते हैं 400 रनों का रिकॉर्ड, ब्रायन लारा ने दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma ने खत्म किया रिश्ता

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा शुक्रवार को विम्बलडन का मैच देखने इंग्लैंड पहुंचे थे, जबकि इसी दिन मुंबई में अनंत अंबानी का शादी समारोह था। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस के साथ अपने सभी रिश्ते नाते खत्म करना चाहते हैं। इससे पहले वे अंबानी परिवार के लगभग हर एक बड़े इवेंट का हिस्सा बनते थे। संभवतः रोहित शर्मा आईपीएल 2025 से पहले एक नई फ्रेंचाइजी में शामिल हो जाएं।

इन 2 टीम में शामिल हो सकते हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। सभी टीमों को अधिकतम 3 या 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हिटमैन को अपने साथ जोड़कर नए सिरे से अपनी स्क्वाड तैयार करने की कोशिश करेंगी। दूसरी तरफ एक संभावना यह भी है कि जिस तरह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस का ऐलान कर दिया है, उसे तरह वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी छोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें : ससुर की वजह से दादागिरी दिखा रहे हैं शाहीन अफरीदी, कोच के साथ की बदतमीजी, PCB ने लिया कड़ा एक्शन 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...