Rohit Sharma: भारत में रणजी ट्रॉफी 2025 का दूसरा चरण शुरू हो चुका है, जिसमें टीम इंडिया के सभी स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी शामिल है। आपको बता दें, रोहित करीब 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे थे। जम्मू कश्मीर के खिलाफ पांचवें राउंड के मुकाबले में वे खेले लेकिन उनका बल्ला नहीं चला। वे कुल इस मैच में कुल 31 रन ही बना सके।
पहली पारी में तीन और दूसरी में 28 रन उनके बल्ले से आए। इन सब के बीच हिटमैन टीम से बहार हो गए है। और वह आगामी मैचों में खेलते दिखाई नहीं देने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है।
टीम से बाहर हुए Rohit Sharma
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखाई दिए थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की ओर से खेलते हुए दो पारियों में 31 रन बनाए थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह टीम से बाहर हो गए है और सीधा इंग्लैंड के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में खेलते नजर आयेंगे।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6.., रणजी खेलने उतरे केएल राहुल ने बल्ले से उठाई आंधी, चौकों-छक्कों की मदद से जड़ डाला तिहरा शतक
इस वजह से लिया ये फैसला
खबरों की माने तो रोहित (Rohit Sharma) के साथ ही यशस्वी जायसवाल भी मुंबई के अगले रणजी ट्रॉफी मैच का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों ने इस बारे में मुंबई टीम मैनेजमेंट को जानकारी दे दी है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के चलते रणजी ट्रॉफी में आगे ना खेलने का फैसला किया। आपको बता दें, जायसवाल को पहली बार भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड सीरीज के साथ ही वे चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
स्टार खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के जोर देने के बाद रोहित समेत कई स्टार खिलाड़ी फिर से घरेलू क्रिकेट खेलने उतरे थे। जिसमें रोहित के अलावा जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ी के नाम शामिल हैं। ये सभी पांचवें राउंड के मैचों में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेले थे। इनमें से जडेजा और शुभमन को छोड़कर बाकी सारे खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ विदेश घूमने जाएँगे ये 3 खिलाड़ी, स्टेडियम तो छोड़ो प्रैक्टिस मैच में भी नहीं आएँगे नज़र