Team India: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 21 अगस्त को ही कर दिया गया है। जिसके बाद टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तैयारियां शुरू भी कर दी है। 2 सितंबर को पकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया एशिया कप 2023 में अपना पहला मैच खेलेगी। आपको बता दें पिछले साल खेले गए एशिया कप में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल 9 खिलाड़ियों की इस बार के स्क्वाड से छुट्टी हो गई है। इनमे से कई खिलाड़ी ऐसे थे,जिनकी जगह इस साल के एशिया कप में भी पक्की मानी जा रही थी। पिछले बार के एशिया कप में शामिल खिलाड़ियों में कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी इस साल के स्क्वाड में जगह नही मिली है। आइए जानते है उन 9 खिलाड़ियों के बारें में जिन्हे इस बार टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है।
रोहित शर्मा ने किए टीम इंडिया में 9 बदलाव

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया (Team India) सुपर-4 से ही बाहर हो गई थी,जिसके कारण इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोई भी रिस्क नही लेना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने इस बार पूरी एशिया कप की टीम ही बदल डाली। पिछले बार के एशिया कप में टीम इंडिया में स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाल रहे थे लेकिन इस बार एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड में जगह नही मिली है। इनके अतिरिक्त दिग्गज ऑलराउंडर आर अश्विन और लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल को भी टीम इंडिया में जगह नही मिली है। पिछले एशिया कप में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत इस बार चोटिल होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नही थे तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी पिछली बार टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा थे लेकिन वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हे टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया।
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया (Team India) में युवा ऑलराउंडर दीपक हुड्डा,तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह,आवेश खान और स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को भी जगह मिली थी लेकिन इस बार उनकी टीम इंडिया के एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड में जगह नहीं बनी है। इन खिलाड़ियों की जगह इस बार नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है,जो पिछले बार के एशिया कप के स्क्वाड में टीम इंडिया का हिस्सा नही थे।
यह भी पढ़े,,एशिया कप 2023 से पहले रोहित शर्मा पर फूटा भारतीय फैंस का गुस्सा, BCCI से की ये बड़ी मांग
इन खिलाड़ियों की हुई स्क्वाड में एंट्री

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले साल के एशिया कप के स्क्वाड में शामिल 9 खिलाड़ियों को बाहर कर के नए खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री कराई है। इसमे टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। आपको बता दें टीम इंडिया के एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड में शुबमन गिल,ईशान किशन,श्रेयस अय्यर,तिलक वर्मा,कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह,शार्दूल ठाकुर,मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री हुई है। वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल जो पिछली बार टीम इंडिया (Team India) में रविंद्र जडेजा के चोटिल होने पर टीम इंडिया में शामिल हुए थे,उन्हे इस बार सीधे मुख्य स्क्वाड में जगह दी गई है।
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India): रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल,शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा