टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है। 22 सितंबर को खेले गए पहले मुकाबले में भारत को भारत ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, दूसरा मुकाबला आज यानि रविवार को इंदौर में खेला जा रहा। इस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक ऐसे तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है, जिसकी तेज रफ़्तार गेंदों के सामने विरोधी टीम का बड़े से बड़ा बल्लेबाज पानी मांगता नजर आता है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और कैसे यह भारतीय को वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभा सकता है।
इस धाकड़ गेंदबाज को मिली Team India में जगह
अपनी तेज रफ़्तार गेंदों से विरोधियों को परेशान करने के लिए प्रसिद्ध गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अगस्त 2022 में भारत के जिम्बाब्वे टूर के दौरान आखिरी एकदिवसीय मैच के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी में कमर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वे लम्बे समय तक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बाहर हो गए। हालांकि, नेशनल क्रिकेट अकादमी में लगभग एक साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद अब वे एक्शन मोड में लौट चुके हैं।
हाल ही में उन्हें आयरलैंड दौरे पर भेजा गया था, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। प्रसिद्ध को एशिया कप 2023 की स्क्वाड में भी शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। अब उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए बैकअप प्लेयर के रूप में चुना जा सकता है।
जसप्रीत बुमराह को करेंगे रिप्लेस
वर्ल्ड कप के लिए सिर्फ 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड चुनी जा सकती है, जबकि यह टूर्नामेंट लगभग डेढ़ महीने तक खेला जाना है। ऐसे में खिलाड़ियों के चोटिल होने की काफी संभावना है। इसी के चलते स्क्वाड में बैकअप खिलाड़ियों का चयन काफी अहम हो जाता है। जसप्रीत बुमराह अभी अभी लम्बी इंजरी से उबर के आए हैं और अगर वे दोबारा चोटिल होने हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
इसीलिए कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ बुमराह की क्षमता वाले एक अन्य गेंदबाज को स्टैंडबाय में रखना चाहेंगे और वो वर्तमान समय में बुमराह को रिप्लेस करने की क्षमता सिर्फ प्रसिद्ध कृष्णा में ही है।
ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
प्रसिद्ध कृष्णा ने मार्च 2021 में भारत की लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 15 वनडे मुकाबलों में 5.28 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 26 विकेट झटके।
इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी प्रसिद्ध कृष्णा का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 65 लिस्ट ए मुकाबलों में 110 विकेट और 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 49 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि वे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में और फिर वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन दिखाए।
यह भी पढ़ें: VIDEO: चीते की तरह झपटा मार के पकड़ी गेंद, सुपरमैन की तरह किया रन आउट, सूर्यकुमार यादव ने दिखाया गजब का नजारा