Rohit Sharma Flopped In Ranji Trophy, While His Age-Mate Became A Hit

Ranji Trophy: भारत में रणजी ट्रॉफी 2025 का दूसरा चरण शुरू हो चुका है, जिसमें टीम इंडिया के सभी स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। जिसमें रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। करीब 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने उतरे रोहित शर्मा यहां भी फ्लॉप साबित हुए। वह जम्मू कश्मीर के खिलाफ पांचवें राउंड के मुकाबले में खेलने उतरे लेकिन उनका बल्ला यहां भी नहीं चला।

आपको बता दें, वे इस मैच में कुल 31 रन ही बना सके। वही उनके हमउम्र खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हित साबित हुए है। उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए ढेरों विकेट चटका डाले है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…

रणजी में फ्लॉप हुए रोहित शर्मा

Ranji Trophy
Ranji Trophy

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बीते कुछ दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे है। उनका फ्लॉप शो पिछले काफी समय से लगातार चल रहा है। वो अब रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में भी अपने फॉर्म को हासिल करने में नाकाम रहे। आपको बता दें, मुंबई के लिए रोहित शर्मा 10 साल बाद घरेलू मैच खेलने उतरे।

लेकिन पहले ही मैच में उन्होंने निराश किया। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले गए मैच में हिटमैन पहली पारी में केवल 3 रन बना सके। इसके बाद दूसरी पारी में कुछ टच में दिखे लेकिन 28 रन के निजी स्कोर पर उनकी पारी पर ब्रेक लग गया

यह भी पढ़ें: सूर्याकुमार यादव से छिनी जाएगी टी20 फॉर्मेट की कप्तानी, हार्दिक नहीं इस खिलाड़ी को दी जाएगी टीम इंडिया की जिम्मेदारी

इस खिलाड़ी ने चटकाए ढेरो विकेट

Ranji Trophy
Ranji Trophy

घरेलू क्रिकेट में उतरे टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली। आपको बता दें, रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में जड्डू दमदार प्रदर्शन दिखा कर हित साबित हुए है। सौराष्ट्र के लिए खेलने उतरा ये हरफनमौला खिलाड़ी अपनी फिरकी गेंदबाजी से दिल्ली के खिलाफ मैच में छा गया।

उन्होंने इस मैच की पहली पारी में दिल्ली के 5 बल्लेबाजों को चलता किया। तो इसके बाद दूसरी पारी में वो और भी घातक साबित हुए और 7 विकेट चटकाए। इस तरह से जडेजा ने मैच में 12 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, 2025 Champions Trophy का फाइनल इन दो टीमों के बीच जाएगा खेला