Kuldeep Yadav: कल 17 सितंबर, रविवार को खेले गए एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मैच में श्रीलंका और भारतीय टीम आमने-सामने थी। भारत ने इस मैच को बड़ी ही आसानी से 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम के स्टार स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला। यह खिताब पाने के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) बहुत खुश दिखाई दिए और उन्होंने अपने बयान में अपनी इस कामयाबी को लेकर एक महान क्रिकेटर को इसका पूरा श्रेय दिया।
Kuldeep Yadav ने एशिया कप में किया शानदार प्रर्दशन

आपको बताते चलें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट में बहुत ही आकर्षक और प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। हालांकि उन्हें टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला और नेपाल के खिलाफ उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। लेकिन इसके बाद उन्होंने फिर से एक बार वापसी की और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ हुए दूसरे मैच में पांच विकेट अपने नाम किए। इसके बाद सुपर 4 के अगले मैच श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने चार विकेट लेकर टीम को ध्वस्त किया। यह दोनों मुकाबले भारत ने जीते और फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि कल के फाइनल मुकाबले में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका ही नहीं मिला, नहीं तो इस टूर्नामेंट में उनके ओर भी विकेट जुड़ जाते हैं।
कुलदीप यादव ने इस खिलाड़ी को दिया पूरा श्रेय

प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनने के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अपने इस शानदार प्रदर्शन का पूरा-पूरा क्रेडिट दिया। कप्तान को श्रेय देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से अपनी लय पर कार्य कर रहा हूं। टी-20 फॉर्मेट में भी लंबाई बहुत मायने रखती है। मैंने उस पर काफी मेहनत की। इसका पूरा श्रेय ‘रोहित भाई’ को ही जाता है। उन्होंने मुझे अपनी रफ्तार पर काम करने के लिए बहुत ही ज्यादा प्रोत्साहित किया।
गौरतलब है कि आईपीएल के दौरान कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें रिजेक्ट करके कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया था। जिसके बाद से ऐसा लगने लगा था कि अब उनका करियर खत्म होने जा रहा है। लेकिन रोहित शर्मा के मार्गदर्शन में उन्होंने अपना सर्वोच्च प्रदर्शन किया और आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। टूर्नामेंट में इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है।
इसे भी पढ़ें:-
VIDEO: हार्दिक पंड्या ने दिखाया गेंदबाजी में दमखम, 3 विकेट लेकर लंका को किया ध्वस्त