मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बुधवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 46वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ बिना खाता खोले जीरो रन बनाकर आउट हुए। पंजाब के मीडियम पेसर गेंदबाज ऋषि धवन ने रोहित शर्मा को फील्डर मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच आउट कराया। जीरो रन पर फिर से आउट होने के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। लेकिन, इस रिकॉर्ड से भी कुछ लोगों को बेहद खुशी होने वाली है, जो लोग रोहित के हैटर्स हैं वे तमाम जनें इस तरह के रिकॉर्ड के बारे में जानकार खुश होते हैं।
रोहित के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल इतिहास में 15वीं बार बिना रन बनाए आउट हुए। इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा उन चुनिंदा बल्लेबाजों के क्लब में भी शामिल हो चुके हैं, जो सबसे ज्यादा बार आईपीएल सीजनों में बिना खाता खोले आउट हो गए। IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा, मंदीप सिंह, सुनील नरेन और दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज है।
दरअसल ये चारों बल्लेबाज आईपीएल सीजन में 15 बार बिना खाता खोले आउट हुए। इससे पहले रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में 14 बार जीरो पर आउट होकर अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज है। इसके बाद 13 बार आईपीएल सीजनों में बिना खाता खोले छह बैटर संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
इन बल्लेबाजों ने ठोके रन
गौरतलब है कि मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स (PBKS) ने लियाम लिविंगस्टोन (82 रन) और जितेश शर्मा (49 रन) की उम्दा पारियों के कारण आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर तय 20 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर 214 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा तो कल के मैच में नहीं चले, मगर इसके बाद सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (75 रन) और सूर्यकुमार यादव (66 रन) ने लाजवाब पारियां खेलकर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: आउट या नॉट-आउट? धोनी को जिताने के लिए अंपायर ने की बेईमानी, क्रुणाल पांड्या के विकेट पर मचा बवाल