Rohit Sharma : भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है,इस शृंखला के पहले दो मैचों में ही भारतीय टीम ने पहले दो मुकाबलों में अफगानिस्तान टीम को हराकर यह शृंखला अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल की वजह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए थे,जिसके बाद वह बीच मैदान पर ही भारतीय बल्लेबाज पर चिल्लाने लगे। इस घटना के बाद रोहित शर्मा के उन घटनाओं का जिक्र हो रहा है,जिसमे उन्होंने बीच मैदान पर ही गुस्सा दिखाया है।
कई बार मैदान पर ही गुस्सा दिखा चुके है Rohit Sharma
टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अफगानिस्तान के साथ खेली जा रही 3 टी20 मैचों की शृंखला के पहले मैच में शुभमन गिल की गलती से रन आउट हुए तो उन्हे बीच मैदान पर ही सुना दिया। जिसके बाद अब भारतीय कप्तान के उन घटनाओं का जिक्र हो रहा है,जब उन्होंने बीच मैदान पर ही गुस्सा दिखाया है। इससे पहले रोहित शर्मा टीम के युवा तेज गेंदबाज अरशीप सिंह पर एशिया कप 2022 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के कैच छोड़ने पर बीच मैदान में ही चिलाएं थे।
उसके अतिरिक एक बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से भी टेस्ट मैच के दौरान बीच मैदान में रोहित शर्मा की बहस हो चुकी है। 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही घरेलू टी20 शृंखला में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कैरेबियाई बल्लेबाज का कैच टपकाया था,जिसके बाद सरेआम रोहित शर्मा ने भुवि को लताड़ लगाई थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर केएल राहुल को भी बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में कैच छोड़ने पर चिल्लाया था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इन घटनाओ की खूब चर्चा की गई थी।
लंबे समय बाद हुई है टी20 में वापसी
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली जा रही 3 टी20 मैचों की शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 14 महीनों बाद बतौर कप्तान टी20 फॉर्मेट में वापसी की है। यह शृंखला अब तक कप्तान के लिए अच्छी साबित नहीं हुई है,पहले मैच में यह शुभमन गिल (Shubman Gill) की गलती के कारण रन आउट हो गए,जबकि दूसरे मुकाबले में पारी की पहली गेंद पर ही बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद मिस कर दिया और क्लेयन बोल्ड होकर पवेलियाँ वापस लौट गए। फैंस का ऐसी आशा है की यह बेंगलोर में होने वाले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।