Rohit Sharma Hits Fifty Against Pakistan, Flood Of Memes On Social Media

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सुपर 4 का मैच चल रहा है। इस मैच में पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल ने मिलकर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देकर 16 ओवर में 120 रनों के पार पहुंचा दिया। जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का योगदान काफी ज्यादा तारीफ के काबिल रहा और अब सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब जमकर तारीफ़ें भी हो रही है।

रोहित शर्मा ने जड़ी तूफानी फिफ्टी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आपको बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले ही ओवर में छक्का जड़कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। जिसके बाद उन्होंने तकरीबन 15 बोल आराम से खेली। फिर मानो कोई प्रतिज्ञा करके पाकिस्तानी गेंदबाजों को तोड़ना शुरू कर दिया। उन्होंने चौके छक्कों की बौछार करते हुए फैंस को नाचने कूदने पर मजबूर किया। उनकी यह पारी वास्तव में प्रसंशनीय रही। इस दौरान शुभमन गिल ने पूरा-पूरा उनका साथ दिया और दूसरे छोर पर खड़े होकर अपनी भूमिका निभाते रहे।

वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात करें तो उन्होंने अपनी इस पारी में केवल 49 गेंदों का सामना किया और 56 रन अपनी टीम के लिए बनाएं। इस दौरान उन्होंने 06 चौके और 04 आतिशी छक्के भी जड़े। अपनी इस पारी में रोहित शर्मा ने तकरीबन 145 से स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनके आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड करने लगे। लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और भारत के अलावा पाकिस्तान के फैंस भी उन्हें सलाम ठोक रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की यह पारी सही मायने में टीम के लिए काफी अहम है।

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ़ें

Rohit Sharma
Rohit Sharma

 

इसे भी पढ़ें:-

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने चली चाल, मैच से एक दिन पहले ही किया टीम का ऐलान, जानिए क्या है वजह

संजू सैमसन नहीं बल्कि यह दिग्गज विकेटकीपर करेगा केएल राहुल को एशिया कप में रिप्लेस, लगाता लंबे-लंबे छक्के

"