Rohit-Sharma-Hugged-Sarfaraz-Khans-Father-And-Reacted-Like-This-When-He-Got-Run-Out-Watch

Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में आमने-सामने है। इस मैच की अगर बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहले खेलने आई मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए थे। बता दें कि इस मैच के दौरान युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के डेब्यू ने काफी सुर्खियां बटोरी। इस खास मौके पर उनके पिता भी मौजूद थे जो काफी भावुक हो गए थे। कप्तान रोहित ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी। हालांकि यह 25 वर्षीय खिलाड़ी रन आउट हो गए, जिसके बाद हिटमैन का रिएक्शन देखने लायक था।

Sarfaraz Khan के पिता को रोहित शर्मा ने लगाया गले

Rohit Sharma-Sarfaraz Khan
Rohit Sharma-Sarfaraz Khan

पिछले कुछ समय से क्रिकेट के गलियारों में जिस बात की सबसे अधिक चर्चा हो रही थी, वो था सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान उनके लिए वह लम्हा आया, जिसका हर क्रिकेट फैन इंतजार कर रहा था। मैच से पूर्व पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने उन्हें टेस्ट कैप थमाई थी। इस युवा क्रिकेटर के पिता और उनकी वाइफ उस वक्त मैदान पर मौजूद थे, जिनकी आंखों में आंसू थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज के पिता नौशाद खान को गले लगाया और उन्हें शुभकामनाएं भी दी। भावुक बाप ने उनसे अपने बेटे का ध्यान रखने की भी गुजारिश की। जवाब में रोहित ने उन्हें “हां, बिल्कुल” कहकर पूरी तरह से आश्वस्त।

यह भी पढ़ें: ये हैं WWE के 5 ऐसे खिलाड़ी, जो दूसरे खेलों में भी हैं माहिर, कोई खेलता है फुटबॉल, तो क्रिकेट का है बादशाह

Sarfaraz Khan के रनआउट होने पर रोहित शर्मा ने ऐसा रिएक्शन दिया

Rohit Sharma-Sarfaraz Khan
Rohit Sharma-Sarfaraz Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू मैच में अपनी बल्लेबाजी से दिल जीत लिया। पहले ही मैच में उन्होंने गजब के आत्मविश्वास का परिचय दिया। दाएं हाथ के इस युवा बैटर ने 66 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रनों की दमदार पारी खेली। हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और रवींद्र जडेजा के साथ तालमेल में कमी के चलते रनआउट हो गए। इसके बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आग बबूला हो गए थे। उन्होंने गुस्से में अपनी टोपी जमीन पर जोर से दे मारी। ऐसा करके उन्होंने 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी के प्रति अपना स्नेह जाहिर किया।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"