Rohit Sharma Is Set To Announce His Retirement From All Formats Of Cricket Soon

Rohit Sharma: भारतीय टीम अब नए साल में 3 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच में उनकी कोशिश जीत के साथ श्रृंखला को बराबर करने के साथ-साथ नए साल का बेहतरीन आगाज करने की होगी। हालांकि यह आसान नहीं रहेगा। गौरतलब है कि पिछले मैच में उनके खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम के सामने घुटने टेक दिए थे। इसी बीच दूसरे मुकाबले से पहले तमाम भारतीय फैंस के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। टीम के कप्तान और हिटमैन रोहित (Rohit Sharma) ने संन्यास लेने का फैसला ले लिया है और वह जल्द इसका ऐलान करने वाला है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी बड़ी चुनौती

Team India Ind Vs Sa
Team India Ind Vs Sa

केपटाउन में 3 जनवरी को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया की अगर बात करें तो उनके लिए यह मैच करो या मरो होगा। यदि वह ये मुकाबला हार जाती हैं तो उन्हें 2-0 से टेस्ट श्रृंखला गंवानी पड़ेगी। दूसरी तरफ मेजबान टीम जीत के साथ सीरीज पर अपना कब्जा जमाने के लिए बेताब होंगी। इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने 2024 के पहले ही दिन किया संन्यास का ऐलान!, इस खिलाड़ी को सौंपी CSK की जिम्मेदारी

Rohit Sharma करने वाले हैं संन्यास का ऐलान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरा जीत के साथ खत्म करना चाहेगी। बता दें कि तीन टी20 मैचों की सीरीज बराबरी पर समाप्त होने के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने केएल राहुल की कप्तानी में 2-1 से जीता था। वहीं दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वह गंवा चुकी है। इसी बीच भारतीय खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द संन्यास लेने वाले हैं। दरअसल उन्होंने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट श्रृंखला से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस ओर इशारा कर दिया था। वहीं आगामी अफगानिस्तान सीरीज के साथ-साथ, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह नहीं खेलेंगे। जिसका मतलब है कि जल्द ही उनके अंतराष्ट्रीय क्रिकेट पर अब पूर्ण विराम लगने वाला है।

 

डेविड वॉर्नर ने नही लिया ODI से संन्यास, इस वनडे टूर्नामेंट में खेलेंगे, खुद किया कंफर्म

"