Rohit Sharma: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर आई हुई है, जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। श्रृंखला का पहला मुकाबला गुरुवार को मोहाली में खेला गया था। शिवम दुबे के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सीरीज का पहला मैच आसानी से अपने नाम कर लिया।
अब दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मोहाली में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पंगा लेने वाले एक खिलाड़ी को दूसरे टी20 मैच से बाहर किया जा सकता है।
इस खिलाड़ी को बाहर करेंगे रोहित शर्मा

अफगानिस्तान के खिलाफ इस श्रृंखला के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगभग 14 महीनों के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी का रहे थे। मगर उनकी यह वापसी यादगार नहीं रही। वे मोहाली में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, क्योंकि शुभमन गिल ने उन्हें रन आउट करवा दिया था।
ऐसे में अब माना जा रहा है कि रोहित अगले मैच में शुभमन गिल को बाहर कर यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत करने का मौका दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह गिल के लिए बहुत बड़ा झटका होगा, क्योंकि इस साल जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारत की आखिरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज है।
यह भी पढ़ें: पहले टी20 मैच के बीच मचा बवाल, हेड कोच ने दिया इस्तीफा, इस वजह से अचानक छोड़ा टीम इंडिया का साथ
कुछ इस तरह आउट हुए रोहित शर्मा

अफगानिस्तान से मिले 159 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आए। पहली बॉल डॉट होने के बाद फजलहक फारूकी की दूसरी गेंद पर हिटमैन ने मिड ऑफ पर ड्राइव लगाया और सिंगल के लिए दौड़ पड़े।
फील्डिंग के लिए तैनात इब्राहिम जादरान ने अपने दाएं तरफ डाइव लगाकर गेंद को रोका। इस बीच रोहित रन भागते हुए दूसरे एंड पर आ गए, लेकिन गिल फील्डर को ही देखते रह गए। इस तरह दोनों बल्लेबाज एक ही एंड पर खड़े रह गए और गेंद विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज के पास पहुंच गई। इस तरह रोहित (Rohit Sharma) बिना खाता खोले रन आउट हो गए।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने अचानक उठाया बड़ा कदम, भारत छोड़ अब इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर