Team India: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई सफल कप्तान रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई के पूर्व सचिव और मौजूदा आईसीसी चेयरमैन जय शाह की पसंद अब सुर्खियों में है। मुंबई में हुए एक कार्यक्रम के दौरान बीसीसीआई के पूर्व सचिव और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने रोहित शर्मा की खुलकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि वह आज भी रोहित को अपना कप्तान मानते हैं, क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी की दो बड़ी ट्रॉफियां जीतीं। जय शाह का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा को ही Team India का कप्तान मानते हैं जय शाह

दरअसल, हाल ही में आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने मुंबई में आयोजित एक भव्य स्वागत में भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। जय शाह ने कहा, “हमारे कप्तान यहीं बैठे हैं और मैं इन्हें कप्तान ही कहूंगा, क्योंकि इन्होंने हमारे लिए दो ट्रॉफियां जीतकर लाई हैं। 2023 में टीम ने लगातार 10 जीत दर्ज कर लोगों का दिल तो जीत लिया था, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी। फरवरी 2024 में राजकोट में मैंने कहा था कि हम अगली बार ट्रॉफी भी जीतेंगे और लोगों का दिल भीऔर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह कर दिखाया।”
यह भी पढ़ें: लाइव मैच में हुआ दर्दनाक हादसा, क्रिकेटर की हार्ट अटैक से हुई मौत
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में Team India ने किया शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम (Team India) के लिए प्रदर्शन के लिहाज से बेहद शानदार रहा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने फाइनल से पहले अपने सभी मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए विरोधियों को एकतरफा अंदाज में हराया। हालांकि खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती के सामने भारतीय टीम टिक नहीं सकी और हार के साथ ही विश्व कप जीतने का सपना टूट गया।
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद लिया संन्यास
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद साल 2025 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही सक्रिय है। जहां वह एक खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया (Team India) में शिरकत ले रहे हैं। हिटमैन जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।
Jay Shah said, “our captain is sitting here. I am still calling you captain because under you, we won two ICC trophies”. pic.twitter.com/o8AKHpO8my
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 8, 2026
यह भी पढ़ें: व्हाइट-बॉल कप्तान हैरी ब्रूक पर गिरी गाज, ECB ने ठोका 36 लाख का जुर्माना
