Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया था। मगर इसके साथ ही हिटमैन से टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस लेकर सभी को हैरान कर दिया। हालांकि, उम्मीद थी कि रोहित (Rohit Sharma) लम्बे समय तक वनडे और टेस्ट में खेलना जारी रखेंगे, लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा नहीं लेंगे।
संन्यास लेंगे Rohit Sharma?
बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बाद 16 अक्टूबर से टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। इस श्रृंखला का अंतिम मैच 1 नवंबर से 5 नवंबर तक खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि वे अपनी पत्नी रितिका के साथ समय बिताना चाहते हैं। गौरतलब है कि रितिका कथित रूप से प्रेग्नेंट हैं और उनकी डिलीवरी की डेट नजदीक आ रही है। ऐसे में रोहित में अपनी पत्नी के साथ समय बिताना चाहते हैं।
सामने आई वीडियो
अगस्त के आखिरी सप्ताह में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुई थी, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका का बेबी बम्प साफ नजर आ रहा है। यही वजह है कि रोहित शर्मा का कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस करना लगभग तय नजर आ रहा है। इससे पहले विराट कोहली ने भी अपने बेटे के जन्म के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज मिस की थी। बहरहाल आप भी रितिका का यह वायरल वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Junior Hitman 🔜🥹🧿🥹😭 pic.twitter.com/7CQCXsHy2i
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 23, 2024
महत्वपूर्ण है यह श्रृंखला
न्यूजीलैंड के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि टीम इंडिया को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जाना है, जहां जीत हासिल करना बेहद मुश्किल होगा। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि कीवियों का घरलू सरजमीं पर सूपड़ा साफ कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली जाए। मगर अब रोहित के न होने से भारत को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।