Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मैच से ठीक पहले टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके बाद उनका ट्रीटमेंट भी शुरू हो चुका है। उनके पहले मैच में खेलने को लेकर संदेह अभी भी बरकरार है। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ओपनर की स्थिति के बारे में जानकारी दी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अनुसार शुभमन गिल वर्ल्ड कप का पहला मैच खेल सकते हैं।
Rohit Sharma ने शुभमन गिल पर दी बड़ी अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की तबीयत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मैच से पहले हमारा मूड काफी अच्छा है, हम इस मैच के लिए काफी हद तक तैयार होकर भी आए हैं और फिलहाल आश्वस्त भी हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान आगे कहा कि शुभमन गिल पूरी तरीके से अनफिट नहीं हैं। लेकिन, वह इस समय बीमार जरूर हैं। हम लोग लगातार उसकी निगरानी भी कर रहे हैं। उनको अभी तक पहले मैच से ड्रॉप नहीं किया गया है। भारतीय कप्तान के इस बयान से इतना स्पष्ट हो जाता है कि वह सलामी बल्लेबाज को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते हैं और आखिरी समय तक उनके ठीक होने का इंतजार भी करने वाले हैं।
वर्ल्ड कप में कप्तानी को लेकर बोले रोहित शर्मा
गौरतलब है कि इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के नेतृत्व को लेकर भी अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप खेलने और फिर उसमें भारतीय टीम की कप्तानी करना मेरे लिए काफी ज्यादा सम्मान की बात है। मेरे लिए मेरे जीवन की यही सबसे बड़ी घटना है। मुझे इसका नहीं पता कि मैं इस पर किस तरह से वर्णन करूं, मगर यह मेरे लिए काफी ज्यादा बड़ी बात हो सकती है।
जानकारी देते चलें कि 8 अक्टूबर रविवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे पहला मैच खेलने जा रही है। इस मैच से पहले शुभमन गिल के डेंगू पॉजिटिव होने की खबर आई थी। हालांकि अच्छी बात यह है कि श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना भी बाह रहे हैं। इस बीच शुभमन गिल के जल्द ठीक होने की कामना भी की जा रही है।
इसे भी पढ़ें:-
VIDEO: अर्शदीप सिंह ने कराई साल 2023 की सबसे तेज गेंद, डर के मारे विकेट से हट गया अफगानी बल्लेबाज