Champions Trophy 2025: अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज होना है। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। जबकि भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के विरुद्ध होगा। इन सब के बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है। उनकी जगह ये खिलाड़ी भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएगा।
Champions Trophy 2025 से बाहर हो सकते है रोहित शर्मा
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे है। हिटमैन का ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद ही खराब रहा है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में उनका खेलना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है। रोहित पिछले कुछ मैचों से टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि वे आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते है।
यह भी पढ़ें: ULLU की 3 वेब सीरीज़ जो आपके नए साल का मज़ा कर देगी दोगुना, कड़कती ठंड में भी शरीर से निकलेगा पसीना
ये युवा खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज अगले साल 19 फरवरी से होने वाला है। जिसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट के पहले चर्चा है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मेगा इवेंट से बाहर हो सकते है। अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह टीम की कमान भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल संभाल सकते है। बता दें श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज में शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया था। जिसके बाद से शुभमन को भविष्य का कप्तान देखा जा रहा है। सेलेक्टर्स उन्हें भविष्य टीम इंडिया का कप्तान बना सकती है।
गिल के अलावा भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। पंत को भी आईपीएल में लंबे समय से कप्तानी का अनुभव हो और चयन कर्ता पंत को भी टीम की जिम्मेदारी सौंप सकती है।