Rohit-Sharma-May-Be-The-Captain-Of-Mumbai-Indians-Hardik-Pandya-Got-Shocked

Rohit Sharma: क्रिकेट का त्योहार आईपीएल शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत मार्च महीने में हो सकती है. इसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं. इस बार आईपीएल में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम में शामिल किया और बाद में उन्हें टीम का कप्तान बना दिया. लेकिन अब एक बार फिर पासा पलट गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. रोहित आगामी आईपीएल में मुंबई की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

Rohit Sharma कर सकते हैं Mumbai Indians की कप्तानी

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच बार चैंपियन बनाया है. लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024)  के लिए टीम मैनेजमेंट ने पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया और बाद में उन्हें टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया. इस फैसले ने सभी को चौंका दिया. लेकिन अब रोहित एक बार फिर मुंबई की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. दरअसल, वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक को टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं. उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में अगर वह आईपीएल तक फिट नहीं होते हैं तो रोहित टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, ईशान कप्तान, इन 6 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

कब होगी Hardik Pandya की वापसी

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या अभी भी रिकवरी मोड में हैं. वह एनसीए बेंगलुरु में भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे थे। उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है. माना जा रहा है कि वो आईपीएल में वापसी कर सकते हैं. लेकिन हार्दिक आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को हल्के में लेकर चुनी गई टेस्ट टीम, गिल बने कप्तान, तो पुजारा-ईशांत समेत 8 बुजुर्ग खिलाड़ियों की वापसी

"