Team India: भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी को खेला जाएगा। बता दें कि इस सीरीज के बाद तमाम क्रिकेटर आईपीएल 2024 खेलने में व्यस्त हो जाएंगे। वहीं उसके तुरंत बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) का लक्ष्य इसे जीतकर आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का होगा। वहीं इसके बाद वह श्रीलंका दौरे पर जाएगी जहां उन्हें तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 टीम के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है।
ईशान किशन के हाथों में होगी Team India की कमान
टीम इंडिया (Team India) इस समय काफी बदलाव के दौर से गुजर रही है। दरअसल पिछले कुछ समय से क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में न केवल कप्तान बदले गए हैं, बल्कि कितने सारे युवा क्रिकेटरों को भी मौका देकर उन्हें आजमाया गया है। भारतीय टीम जब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद श्रीलंकाई दौरे पर जाएगी, तब भी टीम को एक नया कप्तान मिल सकता है। चर्चाएं ऐसी हो रही हैं कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के हाथों में यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। गौरतलब है कि वह लंब समय से टी20 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 घोषित, विराट की जगह सरफराज हुए शामिल, तो 2 युवाओं को मिला डेब्यू का मौका
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India का स्क्वॉड
आगामी वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया (Team India) श्रीलंकाई दौरे पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की जब श्रृंखला खेली जाएगी, तब भारत की तरफ से युवा ब्रिगेड देखने को मिलेगा। खबरों के मुताबिक यही वह सीरीज होगी, जिसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे और ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को भारत की जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है। उनके अलावा प्रभसिमरन सिंह, ध्रुव जुरेल, रजत पाटिदार, आकाश मधवाल, व रितिक शौकीन भी भारतीय टीम की तरफ से डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। आइए एक नजर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड पर डालें।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India का संभावित स्क्वॉड
ईशान किशन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रजत पाटिदार, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अर्जुन तेंदुलकर, वॉशिंगटन सुंदर (उपकप्तान), रवि बिश्नोई, रितिक शौकीन, आकाश मधवाल, मुकेश कुमार व आवेश खान।