Rohit-Sharma-Out-After-Playing-Bad-Shot-In-Ind-Aus-Match-Viral-Video

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हमेशा की तरह इस मैच में टीम को तेज शुरुआत दिलाया लेकिन टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा एक अच्छा शुरुआत दिलाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। जिसके बाद पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। रोहित शर्मा के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

खराब शॉट खेलकर आउट हुए Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिया। रोहित शर्मा एक अच्छे ले में दिखाई दे रहे थे,ऐसा लग रहा था की वह आज एक बड़ी पारी को अंजाम देंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया कप्तान पेट कमिंस ने ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को उनके सामने गेंदबाजी करने के लिए बुलाया और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उनके ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाने के लिए हवाई शॉट खेला। गेंद बल्ले पर सही से नहीं आई और ट्रेविस हेड ने लंबी दौड़ लगाकर एक शानदार कैच लिया। रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद पूरे अहमदाबाद स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया,रोहित के आउट होने के बाद उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी बहुत दुखी दिखाई दे रही है। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो,

यह भी पढ़ें,,VIDEO: ‘टाइगर 3’ के सक्सेस इवेंट में सलमान खान की इस हरकत को देख फैंस हुए शर्म से पानी-पानी, कटरीना ने भी शर्म से छिपा लिया मुंह

मुश्किल में टीम इंडिया

Team India
Team India

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया मुश्किल में दिखाई दे रही है। रोहित शर्मा से पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आउट होकर चले गए और उनके आउट होने के 5 गेंद बाद ही इन फॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी 3 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद भारतीय टीम की पारी अब मुश्किल परिस्थिति में दिखाई दे रही है। फिलहाल 16 ओवर की समाप्ति के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन है। विराट कोहली 34 और केएल राहुल 10 रन बनाकर नाबाद है।,

यह भी पढे,,वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस स्कूल ने रद्द कर दी बच्चों की परीक्षा, मामला देख हैरत में लोग