6,6,6,6,4,4.....38 साल के रोहित शर्मा ने एलिमिनेटर में काटा बवाल, 162 के स्ट्राइक रेट से गुजरात के गेंदबाजों का बनाया भूत

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर इतिहास रच दिया है। तो आइए हिटमैन की इस पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं…..

Rohit Sharma ने खेली तूफानी पारी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने गुजरात के खिलाफ 50 गेंदों पर 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 81 रन की शानदार पारी खेली है। इस दौरान उनका स्ट्राइक 162.00 का रहा। इसी के साथ हिटमैन ने आईपीएल में अपने 7,000 रन पूरे कर लिए और इस लीग में वो ऐसा करने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए है। रोहित ने आईपीएल में अब तक खेले 271 मैचों में 7038 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली के नाम पर 8618 रन हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, अचानक दुनिया छोड़ गया ये क्रिकेटर

ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 4 छक्के लगाए और आईपीएल में उनके छक्कों की संख्या अब 302 हो गई। वो भारत की तरफ से इस लीग में 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। रोहित इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में फिलहाल दूसरे नंबर पर है।

गुजरात को दिया 229 रन का टारगेट

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 229 रन का टारगेट दिया। इस मैच में मुंबई के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 47 रन, सूर्यकुमार ने 33 रन, तिलक वर्मा ने 25 रन जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 22 रन की पारी खेली। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 2-2 जबकि सिराज ने एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6…. 39 साल के शिखर धवन ने उड़ाया गर्दा, वैभव सूर्यवंशी को पीछे छोड़ 210 के स्ट्राइक रेट से कुटे रन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...