भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के क्रिकेट टीम के बीच कल दो मैचों की सीरीज टेस्ट सीरीज का अंत हो गया है। इस सीरीज को टीम इंडिया (Team India) ने 1-0 से अपने नाम किया। हालांकि, यदि दूसरे मैच के पांचवें दिन बारिश ने काम ना बिगाड़ा होता तो शायद दूसरा मैच भी भारत जीत सकती थी। लेकिन, भारत को 1-0 से सीरीज जीतकर संतोष करना पड़ा। वहीं इस मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने स्टेटमेंट के जरिए जसप्रीत बुमराह को लेकर कुछ ऐसी अपडेट जारी कर दी है, जिससे उनके फैंस बहुत मायूस नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनकी वापसी को लेकर बयान जारी किया है।
रोहित शर्मा ने दिया ये बयान

आपको बताते चलें कि कल (24 फरवरी 2023) के मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उसे करीब से देख रहा हूं। उन्होंने गेंदबाजी के मामले इतना बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने ही वेस्टइंडीज की पहली पारी में इस हमले का नेतृत्व किया है। मैं नहीं चाहता कि कोई भी प्लेयर हमले का नेतृत्व करे। मैं चाहता हूं कि जब बॉल उनके हाथ में हो तो हर कोई नेतृत्व करे।
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस बयान से यही प्रतीत होता है कि उन्हें अब उनके सबसे खास तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि मोहम्मद सिराज ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। उन्होंने इस सीरीज में यह साबित किया है की, वे एक कमाल के तेज गेंदबाज हैं और भारत के लिए आने वाले समय में तेज गेंदबाजों के मामले में उनसे बेहतर शायद ही कोई ओर पेसर होने वाला है।
रोहित शर्मा ने क्यों दिया इस तरह का बयान

गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस तरह के बयान के पीछे का कारण मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के हालिया रिकॉर्ड्स हैं। इस समय तो जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण से टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन जब उन्हें चोट लगी तब भी वे कोई बढ़िया लय में नहीं थे और कम विकेट के साथ-साथ ज्यादा रन लुटाने का भी औसत हो गया था। वहीं मोहम्मद सिराज ने बीते कुछ मैचों में बहुत प्रभाव छोड़ा है। इस सीरीज के दूसरे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और 3 महीने पहले तक वे वनडे आईसीसी रैंकिंग में भी पहले स्थान पर मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें:- कोहली से भी ज्यादा जुनूनी निकला ये क्रिकेटर, पहले खेला एशिया कप फिर 15 घंटे बाद कर ली घरेलू क्रिकेट में एंट्री