तीसरे टेस्ट मैच से पहले विराट से रोहित ने लिया पंगा, कोहली के सुझाव को सरेआम बताया बकवास

तीसरे टेस्ट मैच से पहले Virat Kohli से Rohit Sharma ने लिया पंगा, कोहली के सुझाव को सरेआम बताया बकवास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है। भारतीय टीम अभी 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की शानदार बढ़त से आगे है। ऐसे में यदि टीम इंडिया इंदौर टेस्ट जीत लेता है, तो सीरीज पर भी पूरी तरह से कब्जा कर लेगा। कंगारू टीम पहले दोनों ही टेस्ट मात्र 3 दिनों में हार गई थी, उनके लिए वापसी मुश्किल है। लेकिन, तीसरे टेस्ट के शुरू होने से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विराट कोहली से एक पंगा ले लिया है।

रोहित ने खारिज किया विराट का आइडिया

तीसरे टेस्ट मैच से पहले विराट से रोहित ने लिया पंगा, कोहली के सुझाव को सरेआम बताया बकवास

तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मीडिया से हुई बातचीत के दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली के एक आइडिया को बकवास करार दे दिया था। दरअसल ये मामले भारत में टेस्ट सेंटर्स बनाने से जुड़ा हुआ है, जहाँ दोनों बल्लेबाजों की सोच एकदम विपरीत हैं।

आपको बताते चलें कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ष 2019 में कहा था कि हमें टेस्ट के लिए केवल 5 ही सेंटर्स बनाने की जरूरत है। स्टेट एसोसिएशन की तरफ से छोटे वेन्यू पर मैच करवाने की भी बात सही है। परंतु, वहां अब वनडे और टी20 मुकाबले भी करवाए जा सकते हैं, पर टेस्ट के लिए कुछ ही चुनिंदा सेंटर होने चाहिए।

शर्मा ने बताया इसको गलत

तीसरे टेस्ट मैच से पहले विराट से रोहित ने लिया पंगा, कोहली के सुझाव को सरेआम बताया बकवास

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी मुद्दे पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि यदि टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देना ही है, तो केवल चुनिंदा सेंटर्स पर इसको बाध्य नहीं किया जा सकता है। रोहित शर्मा ने इस दौरान कहा कि टेस्ट के मैच छोटे सेंटर्स पर भी होने जरूरी है। बताते चलें कि इंदौर में यह भारतीय टीम का ओवरऑल भी केवल तीसरा ही टेस्ट मैच है। इससे पहले भी यहां पर खेले गए दोनों ही मैचों में भारत को ही जीत मिली है। मौजूदा सीरीज की यदि बात करें, तो पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया। बता दें कि चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाना है।

 

इसे भी पढ़ें:-

मोहम्मद शमी के पैसों पर आलिशान जिंदगी गुजार रही है हसीन जहां, तलाक लेने के बाद शुरू किया ये काम, शर्मसार हुआ गेंदबाज

तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की बढ़ेगी टेंशन! पैट कमिंस की गलतियों को सुधारेंगे स्टीव स्मिथ, प्लेइंग-XI में इन 3 मैच विनर को देंगे मौका

"