Rohit-Sharma-Ruined-The-Careers-Of-These-2-Talented-Players

Rohit Sharma: हाल ही में देखा जाए तो टीम इंडिया ने टेस्ट फॉर्मेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह काफी ज्यादा निराशजनक है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को बुरी तरह हराया. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की काफी ज्यादा आलोचना हुई.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में कप्तानी मिली है तब से वह टीम में कई बदलाव करते नजर आ रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ियों का करियर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है जो कभी भारत के मैच विनर कहे जाते थे.

Rohit Sharma ने बर्बाद किया इन खिलाड़ियों का करियर

Rohit Sharma

हम टीम इंडिया के जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं टेस्ट क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे हैं जिनके करियर पर रोहित ने पूरी तरह ब्रेक लगा दिया. आखरी बार साल 2023 में दोनों को टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा गया था. उसके बाद से उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन मौका नहीं मिल पाया.

जब विराट कोहली टीम के कप्तान थे, तब उनकी टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे सबसे अहम खिलाड़ी माने जाते थे. रहाणे लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान भी रहे और दोनों खिलाड़ियों ने कई दफा मैच विनिंग पारी भी खेली, पर जैसे ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट टीम की कमान मिली, उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया.

टीम में नहीं कर पाए वापसी

Rohit Sharma

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा विराट कोहली के काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं जिनकी कप्तानी में इन दोनों खिलाड़ियों का कैरियर खूब फलता फूलता नजर आया. टीम इंडिया से बाहर रहने के दौरान अजिंक्य रहाणे और पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फिर भी इन खिलाड़ियों को टीम में लाने के बारे में नहीं सूझा.

रोहित ने टीम में केवल उन्ही खिलाड़ियों को मौका दिया, जिन्हें वह पसंद करते हैं. चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच में 7195 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है. वही रहाणे ने 85 टेस्ट मैंचो में 5077 रन बनाए हैं जिसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है.

Read Also: 6,6,6,6,4,4,4….. 220 के स्ट्राइक रेट से BCCI अधिकारी के बेटे ने मचाया धमाल, टीम इंडिया को दिलाई ऐतिहासिक जीत