Rohit Sharma: रोहित शर्मा की बात हो और उनके गगनचुंबी छक्कों का जिक्र न हो, तो क्रिकेट प्रेमियों को यह अधूरा सा लगता है। रोहित शर्मा, जिनके बल्ले से सिर्फ रन नहीं, बल्कि तूफान निकलता है, जब अपनी लय में होते हैं तो गेंदबाजों के लिए छुपने की जगह भी कम पड़ जाती है।
सितंबर 2018 का एशिया कप इसका जीता-जागता उदाहरण है, जब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ एक यादगार शतक जड़कर क्रिकेट फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया था।
2018 में काटा था बवाल
23 सितंबर 2018 को भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के महामुकाबले में आमने-सामने थीं। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रनों का लक्ष्य रखा। लगा कि मैच रोमांचक होगा, लेकिन रोहित शर्मा के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने आते ही पाकिस्तानी गेंदबाजों को उनकी औकात दिखानी शुरू कर दी।
रोहित ने अपनी पारी की शुरुआत संयम से की, लेकिन जैसे ही लय में आए, तो गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। मैदान के चारों ओर चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। 119 गेंदों में नाबाद 111 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
शिखर धवन ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई और 100 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान की हर उम्मीद को चकनाचूर कर दिया। भारत ने यह लक्ष्य केवल 39.3 ओवर में 9 विकेट से जीतकर आसानी से हासिल कर लिया।
पाकिस्तानी गेंदबाजों की हालत खराब
इस मैच में रोहित का आत्मविश्वास देखते ही बनता था। शाहीन अफरीदी, हसन अली, शादाब खान – कोई भी गेंदबाज उनके सामने टिक नहीं सका। उनकी क्लासिकल टाइमिंग और ताबड़तोड़ हिटिंग का ऐसा जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला, जो क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में आज भी ताजा है।
रोहित कभी आगे बढ़कर कवर ड्राइव खेलते, तो कभी बैकफुट पर कट और पुल शॉट लगाते। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के पास कोई जवाब नहीं था। वे केवल अपनी टीम की दुर्गति देखने को मजबूर थे।
Rohit Sharma का पाकिस्तान प्रेम!
यह पहली बार नहीं था जब रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ कहर बरपाया था। वह हमेशा ही इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अलग ही रंग में नजर आते हैं। 2019 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक ठोका था।
2018 एशिया कप का यह मुकाबला रोहित के लिए खास इसलिए भी था क्योंकि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में वह कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी शानदार कप्तानी से भी टीम को बेहतरीन अंदाज में आगे बढ़ाया।
हिटमैन की ऐसी पारियां क्यों खास हैं?
रोहित शर्मा की यह पारी सिर्फ एक जीत नहीं थी, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ उनके वर्चस्व का एक और शानदार उदाहरण थी। जब भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बात होती है, इस पारी को जरूर याद किया जाता है।
और क्यों न हो? आखिर जब हिटमैन दहाड़ते हैं, तो सामने वाली टीम केवल हार की ओर बढ़ती है!
यह भी पढ़ें-Maha Kumbh : दिल्ली रेलवे हादसे के बाद भी नहीं थमी भीड़, कोई ट्रेन की खिड़की से घुसा, तो कोई सीधा अंदर कूदा