Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma- Virat Kohli) ना केवल मैदान पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए सुर्खियों में रहते हैं, बल्कि उनकी कमाई और नेटवर्थ को लेकर भी फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है। 2025 तक की रिपोर्टों के मुताबिक, इन दोनों खिलाड़ियों की संपत्ति में काफी बड़ा अंतर देखने को मिलता है। आइए जानते हैं संपत्ति के मामले में दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर और किन कारणों से दोनों की कमाई में इतना फर्क दिखाई देता है।
विराट कोहली नेट वर्थ

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली (Rohit Sharma- Virat Kohli) की कुल संपत्ति लगभग 1050 करोड़ रुपए के आसपास आंकी जाती है। उनका नाम भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटों की लिस्ट में शामिल है। उनकी आय का प्रमुख स्त्रोत बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, मैच फीस, आईपीएल सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, और बिजनेस वेंचर्स है।
किंग कोहली की ब्रांड वैल्यू सालों से बेहद मजबूत रही है, वह MRF, Audi, Google और इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ लंबे समय से जुड़े हुए है। इसके अलावा उनका अपना फैशन ब्रांड और कई तरह के स्टार्टअप निवेश भी उनकी नेटवर्थ को मजबूत बनाते है।
यह भी पढ़ें: Raj Nidimoru vs Samantha Net Worth: राज और समांथा में कौन है सुपर-रिच? जानकर दिमाग घूम जाएगा
रोहित शर्मा नेटवर्थ
वही दूसरी ओर, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma- Virat Kohli) की नेटवर्थ की बात करें तो इस साल उनकी नेटवर्थ 220 और 230 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है। रोहित भी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से मोटी रकम कमाते है। उनकी आय का प्रमुख स्त्रोत आईपीएल से मिलने वाली सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट जैसे Adidas, CEAT, Swiggy, Hublot और अन्य विज्ञापन सौदों से आती है। रोहित ने मुंबई और अन्य शहरों में रियल एस्टेट में निवेश भी कर रखा है, जिससे उनकी कुल संपत्ति लगातार बढ़ रही है, लेकिन वे अब भी विराट से काफी पीछे दिखाई देते हैं।
कौन है ज्यादा अमीर
कुल मिलाकर, रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma- Virat Kohli) में स्पष्ट रूप से विराट कोहली की संपत्ति रोहित से कई गुना ज्यादा है। हालांकि दोनों ही अपने-अपने जगह बेहद सफल और प्रभावशाली क्रिकेटर है।
यह भी पढ़ें: पहले वनडे में खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन दूसरे मैच से गौतम गंभीर ने किया बाहर
